
नव मनोनीत समाज वादी पार्टी के छात्र सभा जिलाध्यक्ष का लोगो ने किया जोरदार स्वागत रिपोर्ट दयाशंकर साहू नरेन्द्र सबिता
ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार
झांसी के कस्बा पूँछ में आज समाजवादी पार्टी के नव मनोनीत छात्र सभा के जिलाध्यक्ष का लखनऊ से झांसी जाते समय स्थानीय लोगों एवं पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया जिसमें आज दोपहर करीब एक बजे लखनऊ से मनोनीत होकर झाँसी जा रहे छात्र सभा के जिलाध्यक्ष प्रज्वल यादव पूछ का कस्बा पूँछ में प्रवेश के समय जोरदार स्वागत किया गया वही बस स्टैंड पर सैकड़ों की संख्या में मौजूद समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों द्वारा फूल माला एवं मिष्ठान खिलाकर स्वागत व सम्मान किया वही नव मनोनीत छात्र सभा जिला अध्यक्ष प्रज्वल यादव पूछ ने बताया कि छात्रों एवं युवाओं का सिर्फ समाजवादी पार्टी में ही है समाजवादी विचारधारा छात्रों एवं युवाओं से कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करने में विश्वास रखती है जिला झांसी के अंतिम छोर पर बसे हुए कस्बा पूँछ में जन्मे प्रज्वल यादव ने पार्टी के निर्देशों का पालन करते हुए दायित्वों का अच्छी तरह से निर्वहन किया है जिसके चलते समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव जी द्वारा उन्हें छात्र सभा में जिले की कमान को सौंपा है इस दौरान मुख्य रूप से जितेंद्र यादव, अजयपाल सिंह, बब्लू यादव, सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।