कोतवाली क्षेत्र में अवैध गांजा बेचते हुए शातिर हिस्ट्रीशीटर को किया गिरफ्तार
बुंदेलखंड, झांसी जनपद, पुलिस ने निरंतर अपराध और अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रखा है l और इसी क्रम को फलीभूत करने के लिए कोतवाली प्रभारी निरंतर प्रयासरत हैं l इसी क्रम में उन्नाव गेट चौकी प्रभारी चंदन पांडे द्वारा क्षेत्र में निरंतर वाहन चेकिंग की जा रही है l चौकी प्रभारी चंदन पांडे को एक सूचना के आधार पर मालूम चला उन्हें की जुआ सट्टा चलाने वाले शातिर हिस्ट्रीशीटर जमुना कुशवाहा जिस पर 9 मुकदमे चल रहे हैं वह पंचवटी रेलवे क्रॉसिंग के पास गांजा बेच रहा है l इस सटीक सूचना पर बिना वक्त गवाए पुलिस टीम ने मौके पर जाकर जमुना कुशवाहा को गिरफ्तार किया l जमा तलाशी में 250 ग्राम गांजा नाजायज तथा गांजा बिक्री के ₹550 बरामद किए गए l
