जालौन:-कहते हैं ना कि कभी हमारे यहां एक कहावत कही जाती थी कि लड़की और गाय को आप जिसे भी सौंप देंगे उस घर में वह अपना जीवन गुजार देगी। कभी कोई शिकायत नहीं करेगी लेकिन अब वक्त बदल रहा है। लड़कियों में शिक्षा और अपने भविष्य के प्रति जागरूकता बढ़ रही है। और वो यदि कुछ ग़लत देखती है या फिर उन्हें लगता है कि यहां उनके सम्मान को ठेस पहुंच सकती है या उनका भविष्य सही नहीं होगा तो लड़कियां आगे आकर अपना निर्णय स्वयं लेने लगी है और आज़ ऐसा ही कुछ देखने को मिला जनपद जालौन के कुठोंद थाना क्षेत्र के ग्राम वावली में। जहां शादी की धूम थी बारातियों का स्वागत सत्कार किया जा रहा था चारों ओर मंगल गीत गाए जा रहे थे। मंच पर दूल्हे राजा बिराजमान थे यहां तक सब-कुछ ठीक ठाक चल रहा था कि अचानक से दूल्हे राजा ने शराब का क्वाटर निकाल कर पी लिया और टुन्न होकर अनाप-शनाप बकने लगे। इस बात की खबर जब दुल्हन को लगी तो उसने तत्काल अपने परिजनों से कहा कि वो यह शादी नहीं कर सकती। दुल्हन के इंकार करने के बाद हड़कंप मच गया। चाहे जनाती हो या फिर बाराती सभी मान-मनौव्वल में जुट गए लेकिन दुल्हन ने साफ़ तौर पर कहा कि जब यहां यह हाल है तो आगे क्या होगा उसका तो जीवन नर्क हो जाएगा। काफी देर मान-मनौव्वल के बाद भी जब कोई हल नहीं निकला तो मामला थाने जा पहुंचा। काफी देर बाद भी जब कोई हल नहीं निकला तो बारात बैरंग वापस लौट गई।