*केंद्रीय शिक्षामंत्री डॉ० रमेश की रचना धर्मिता पर डिजिटल चर्चा आज*
कोंच( जालौन) कोंच इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल के तत्वाधान में केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ० रमेश पोखरियाल निशंक की रचनाधर्मिता पर डिजिटल चर्चा आज 28 जून 2021 को होगी उक्त आशय की जानकारी फेस्टिवल के संस्थापक/संयोजक पारसमणि अग्रवाल ने दी उन्होंने बताया कि केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ० रमेश पोखरियाल निशंक की रचनाधर्मिता पर डिजिटल चर्चा 28 जून 2021 को रात्रि 8 बजे से कोंच फ़िल्म फेस्टिवल के फेसबुक पेज पर होगी। पारस ने बताया कि रचनाधर्मिता पर चर्चा वर्शा विश्वविद्यालय पौलेंड के चेयर हिंदी आई०सी०सी०आर० एवं वरिष्ठ साहित्यकार डॉ० सुधांशु कुमार शुक्ला एवं सोनभद्र निवासी अंतरराष्ट्रीय साहित्यकार डॉ० रचना तिवारी जी करेंगे। परिचर्चा के दौरान डॉ० रचना अपनी मधुर आवाज में डॉ० रमेश पोखरियाल की रचनाओं का भी गायन करेगी।