*जनपद चित्रकूट में थाना बरगड़ पुलिस की निष्क्रियता के चलते 10 दिन बीत जाने के बाद भी पत्रकार अजय शुक्ला को नहीं मिला न्याय दबंगों द्वारा पत्रकार को दी गई थी जान से मारने की धमकी*
*जनपद चित्रकूट में थाना बरगड़ पुलिस की निष्क्रियता के चलते 10 दिन बीत जाने के बाद भी पत्रकार अजय शुक्ला को नहीं मिला न्याय दबंगों द्वारा पत्रकार को दी गई थी जान से मारने की धमकी*
रिपोर्ट ग्रामीण एडिटर,कृष्ण कुमार ——————————–
जनपद चित्रकूट के बरगढ़ थाना अंतर्गत ग्राम मनका छतैनी के पत्रकार अजय शुक्ला को दबंगों द्वारा दी गई थी जान से मारने की धमकी पत्रकार अजय शुक्ला द्वारा थाना बरगढ़ जाकर दबंग व्यक्ति सत्यनारायण के खिलाफ जान से मारने व गली गलौज करने का प्रार्थना पत्र दिया गया था। लेकिन एक सप्ताह से अधिक दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई बरगड़ पुलिस बनी हुई है धृतराष्ट्र। आखिर पत्रकार अजय शुक्ला को कब मिलेगा न्याय पत्रकार अजय शुक्ला को है जान का खतरा शायद पुलिस के इसी रवैये से आम जनता एवं पत्रकारों का पुलिस प्रशासन से उठने लगा है भरोसा। पत्रकार अजय शुक्ला एवं अन्य पत्रकार साथी जल्द ही प्रदेश के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से करेंगे मुलाकात। आखिर क्या वजह है कि बरगढ़ पुलिस अपराधी को पकड़ने में नाकामयाब साबित हो रही है और अपराधी खुलेआम धमकी देते घूम रहे हैं जबकि देश के चौथे स्तंभ माने जाते हैं पत्रकार क्या पत्रकारों को नहीं मिलेगा न्याय पुलिस की लापरवाही के चलते कभी भी अजय पत्रकार पर हो सकता है जान लेवा हमला। देखना यह है कि क्या बचा पाएंगे जिले के तेज तर्रार एसपी अंकित मित्तल व डीएम शुभ्रान्त शुक्ला पत्रकार अजय शुक्ला की जान या फिर प्रतापगढ़ के पत्रकार शुलभ श्रीवास्तव की तरह चित्रकूट के पत्रकार अजय शुक्ला की कर दी जायेगी हत्या। उत्तर प्रदेश सरकार ने पत्रकारों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कहा था कि पत्रकारों से बदसलूकी करने एवं धमकाने बालों को 24 घंटे में भेजा जाएगा जेल वहीं पत्रकारों की सुरक्षा का दावा करने वाली भाजपा सरकार में बरगड़ पुलिस के सामने दबंग पड़ रहे हैं भारी या फिर पुलिस की मिलीभगत से दबंगों ने दी पत्रकार को जान से मारने की धमकी……
न्याय न मिलने की दशा में प्रदेश के समस्त पत्रकार कर सकते हैं विशाल धरना प्रदर्शन जिसका उत्तरदयित्व शासन प्रशासन का होगा।