*गर्मी शुरू होते ही सूर्य देवता ने दिखाया अपना रौद्र रूप लोगों का जीना हुआ मुश्किल*
रिपोर्ट,कृष्ण कुमार
गरौठा झॉसी। सूर्य की बरसती आग से आम जन जीवन बेहाल ऊपर से बेबक्त बिजली की कटौती से लोगों को न रात में चैन और न ही दिन में। इस समय गर्मी अपना रौद्र रुप धारण किये हुये है वहीं दूसरी ओर कस्वा के लोग पानी के लिए तरस रहे हैं सरकार द्वारा पेयजल आपूर्ति के लिए आवंटित की गई धनराशि के बाद भी नहीं की जा रही है ट्यूबवेल की व्यवस्था कस्वा में चारों ओर पानी को लेकर मचा हाहाकार विधायक एवं जनप्रतिनिधि मौन कस्बा में बिन पानी मछली की तरह तड़प रहे हैं लोग महीनों बीत जाने के बाद भी नहीं आया नलों में पानी पाईप लाईन में लीकेज होने की वजह से गिने चुने घरों तक ही पहुंच रहा है कस्बा की बजरंग धर्मशाला के पास रोजाना हजारों लीटर पानी हो रहा बरबाद अगर लीकेज ही सुधर जाएं तो और भी कई लोगों के घरों तक पानी पहुंचाया जा सकता है। आसमान से बरसती आग ने लोगों को बेहाल कर दिया है। लोग न तो रात में पूरी नींद ले पा रहे और न ही दिन की तपती धूप मे सुकून से रह पा रहे हैं। सूर्य देवता के रौद्र रुप से आम जनमानस बेहाल है। पशु पक्षी सहित मानव जीवन इस गर्मी से तड़पते नजर आ रहे।रात में भी भीषण गर्मी से कूलर पंखे जबाव दे जाते हैं रात में उमस के चलते लोग छतों पर घूमते नजर आते हैं।दिन मे लोग बेवक्त बिजली की कटौती से परेशान होकर इधर उधर भागते नजर आ रहे हैं।