• Tue. Jul 8th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

महानगर की आबादी पर जल संसाधन अपर्याप्त :अरविंद वशिष्ठ

By

Jun 18, 2021

महानगर की आबादी पर जल संसाधन अपर्याप्त :अरविंद वशिष्ठ
झांसी :शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंद वशिष्ठ के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मण्डल महानगर की जलसमस्या को लेकर श्री रोहित चौरसिया जल निगम प्रोजेक्ट मैनेजर एवं अधिशासी अभियंता श्री कुलदीप सिंह जिसे संयुक्त वार्ता की!
अरविन्द वशिष्ठ ने कहा कि महानगर की 5लाख की आबादी पर आपके संसाधन पूरे नहीं हो रहे हैं और जनता पानी के लिए तड़प रही है महानगर में निर्माण हो रही पानी की टंकियों की क्या स्थिति है आप पानी की सप्लाई हेतु लाइन का कार्य भी साथ साथ किया जाए ताकि बाद में और समय न लगे! विभिन्न क्षेत्र सीपरी बाजार नाथ की कोठी मसीहा गंज छनियापुरा, गुदरी बाजार सराय मोहल्लाआदि इसके अलावा शहर के बहुत से क्षेत्र हैं जिनमें में पानी की विकराल समस्या है और जिन क्षेत्रों में टैंकर जा रहे हैं वह वहां पर पर्याप्त पूर्ति नहीं कर पा रहे हैं साथ ही साथ हैंड पंप की रिपेयरिंग आदि का काम भी युद्ध स्तर पर नहीं हो रहा है!
रोहित चौरसिया प्रोजेक्ट मैनेजर जल संस्थान ने बताया कि वह लगभग 12 पानी की टंकियां निर्माण कर रहे हैं और उनकी 11 टंकियां का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है और तीन पानी की टंकी ऐसी हैं जिनसे पानी की सप्लाई भी दी जा रही है हमारी कोशिश है कि जैसे ही पानी की उपलब्धता होती है हम शीघ्र ही टंकियों की टेस्टिंग करना शुरू कर देंगे!
अधिशासी अभियंता कुलदीप सिंह जी ने कहा कि वह नाथ की कोठी सीपरी में अतिरिक्त पाइपलाइन के द्वारा खराब हैंडपंपों को 2 दिन में हैंडपंप सुधार दिया जाएगा सराय मोहल्ला में कुएं का संरक्षण भी जल्द करेंगे !
उक्त अवसर पर राजेंद्र शर्मा एडवोकेट, अरविंद बबलू सभासद, युवराज सिंह यादव, अब्दुल जाबिर सभासद आदि उपस्थित रहे!

Jhansidarshan.in

You missed