झांसी बिजौली निवासी पंकज रावत द्वारा नगर आयुक्त को प्राथना पत्र देते हुए बताया कि बिजौली वार्ड 22 में नगर निगम की सम्पत्ति प्रर्याप्त मात्रा में खाली जमीन है और झांसी स्मार्ट सिटी होने से बिजौली में तालाब के पास महल के नीचे आरा जी संख्या 1503 से लेकर 2002 तक बीच में तमाम नम्बर नगर निगम के है जिनपर भूमाफिया किस्म लोगों की नजर है और कुछ दबंग लोगों द्वारा कुछ नम्बरो पर कब्जा कर बेंच दिया है और कुछ जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की जा रही है और आरा जी संख्या 1554 , 1795इन पर भी भूमाफिया द्वारा कब्जा कर लिया है पंकज रावत ने नगर आयुक्त से उक्त सभी नगर निगम के नम्बरो की पैमाईश करा नगर निगम की कीमती जमीन दबंग लोगों से मुक्त करा कर सुरक्षित करने व तारफेंसिग एवं वाउड्री वाल कराई जाय।