• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

कृषि बिल को लेकर भारतीय किसान यूनियन के किया प्रदर्शन, दिया ज्ञापन

कृषि बिल को लेकर भारतीय किसान यूनियन के किया प्रदर्शन, दिया ज्ञापन

रिपोर्ट, रविकांत द्विवेदी जालौन

कोंच :-भारतीय किसान यूनियन शाखा कोंच के तहसील अध्यक्ष चतुर सिंह पटेल के नेतृत्व में गल्ला मंडी में प्रदर्शन किया और एक ज्ञापन एसडीएम को दिया।
भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने गल्ला मंडी में बैठकर कृषि कानून को लेकर प्रदर्शन किया व यहीं पर एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी कोंच अशोक कुमार को दिया। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक इमरान खान भी शांति व्यवस्था के मद्देनजर अपने दलबल के साथ पहुंच गए थे। दिए गए ज्ञापन में भारतीय किसान यूनियन ने 7 सूत्रीय ज्ञापन सौपते हुए बताया कि तीनों कृषि बिलों को सरकार द्वारा वापिस लिया जाए। समर्थन मूल्य को कानूनी अधिकार बनाकर समर्थन मूल्य के नीचे खरीद को अपराध की श्रेणी में घोषित किया जाए। बिजली की दरें 2020 में बढ़ी है उन्हें वापस लिया जाए। आंदोलन किसानों पर दर्ज मुकदमे वापिस लिए जयम। पराली जलाने के नाम पर किसानों पर जुर्माना व सजा के प्राविधानों को वापिस लिया जाए। कृषि कार्य के लिए किसानों को डीजल आधे मूल्य पर दिया जाए। अन्ना गौवंश से किसान की फ़सलो को बचाने के लिए प्रत्येक गांव में गौशालाओं की व्यवस्था कर गौवंश को व्यवस्थित किया जाए। इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष चतुर सिंह पटेल, कालका प्रसाद, ददुआ राजा कुंवरपुरा, नातीराजा, राकेश कुंवरपुरा, डॉ. केदारनाथ, श्यामसुंदर, चित्तर सिंह, डॉ. पी.डी. निरंजन ब्लाक अध्यक्ष, भगवान सिंह रबा, रामप्रताप भदारी, चंद्रपाल भदारी, कौशल कुशवाहा, अवध किशोर कैथी, जयराम इमलौरी, रामप्रताप पटेल इमलौरी, कुंजबिहारी, प्रमोद पड़री, वीरेंद्र अंडा, गोविन्द सिंह गोरा, वीरेंद्र सिंह बदऊवा, रामराजा तीतरा, रामसिंह काका, जसवंत ताहरपुरा, करणवीर दिरावटी, दीनानाथ भदेवरा, हरिसिंह कोंच, प्रह्लाद पनयारा, प्रताप सिंह, शशि भूषण, वीरेंद्र फुलेला आदि मौजूद रहे।

Jhansidarshan.in