• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

रेल समाचार ,झाँसी मंडल में पहले चरण का कोविड टीकाकरण हुआ पूर्ण द्वितीय चरण का अभियान 26 फरवरी

By

Feb 4, 2021

झाँसी मंडल में पहले चरण का कोविड टीकाकरण हुआ पूर्ण

द्वितीय चरण का अभियान 26 फरवरी से होगा प्रारंभ

आज दिनांक 04.02.2021 को मंडल रेल प्रशासन चिकित्सा विभाग द्वारा मंडल रेल चिकित्सालय, झॉसी में पहले चरण के दूसरे दौर का टीकाकरण पूर्ण हुआ । मंडल रेल चिकित्सालय, झॉसी में कोरोना योद्धाओं एवं अन्य स्वस्थ्य कर्मियों को कोविड के विरूद्ध प्रतिरोधात्मक क्षमता विकसित करने हेतु रेलवे चिकित्सालय मे कार्यरत कुल 240 कर्मचारियों में से 97 कर्मियों को 29 जनवरी को टीका लगाया गया था, आज 04 फरवरी 2020 को अन्य 99 चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाया गया ।

जिन लोगो को आज टीका लगाया गया है, उनको टीके का अगला डोज 04 मार्च को लगाया जाएगा । इस प्रकार प्रथम चरण में कुल 195 चिकित्सको और स्वास्थ्य कर्मियो को टीका लगाया गया । टीका लगाए गए किसी भी व्यक्ति मे किसी भी प्रकार का प्रतिकूल प्रभाव नहीं पाया गया । इसके अलावा झॉसी मंडल के अन्य स्वास्थ्य केन्द्रों ललितपुर, ग्वालियर, सिथौली, उरई, जूही, बॉदा और महोबा मे भी टीकाकरण कार्यक्रम हुआ।

अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ.सुरेन्द्र नाथ(बाल रोग विशेषज्ञ), अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ.महेन्द्र सिंह यादव (कार्डियो) सहित अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा.रमेश चन्द ने आज के दिन टीका लगवाकर अन्य कर्मचारियों को संदेश दिया कि टीका पूरी तरह सुरक्षित है ।

 (2)

रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु त्योहार विशेष गाड़ियों के अतिरिक्त फेरों का संचालन किया जा रहा है, जिसका विवरण निम्नवत है-

क्रं.सं. गाड़ी सं. स्टेशन से स्टेशन तक सप्ताह में 03 दिन तिथि तक विस्तारित
1 02107 लोकमान्य तिलक ट. लखनऊ जं. सोम, बुध तथा शनिवार 31.03.21
02108 लखनऊ जं. लोकमान्य तिलक ट. मंगल, गुरु तथा रविवार 01.04.21

 

गाडी के समय व् ठहराव पूर्ववत् रहेंगे I

                                         (3)

बजट 2021-22 के उत्तर मध्य रेलवे से जुड़े प्रमुख बिंदु (पिंक बुक हाइलाइट)

  • संशोधित अनुमान के अनुसार वर्तमान वित्त वर्ष 2020-21 के लिए उत्तर मध्य रेलवे की कुल प्राप्ति रुपये 10002.80 करोड़ है और 2021-22 के लिए आय का बजट अनुमान रुपये 14896.43 करोड़ है। इस अनुमानित आय मे यात्री आय से रुपये 5747.18 करोड़, अन्य कोचिंग आय से रुपये 229.35 करोड़, मालभाड़ा से रुपये 8623.80 करोड़ और विविध आय से रुपये 288.49 करोड़ प्राप्ति का लक्ष्य है।
  • संशोधित अनुमान के अनुसार 2020-21 में उत्तर मध्य रेलवे का कुल व्यय 8243.30 करोड़ रुपये और 2021-22 के लिए अनुमानित व्यय 8921.80 करोड़ रुपये रहेगा।
  • संशोधित अनुमान के अनुसार वर्ष 2020-21 में उत्तर मध्य रेलवे का परिचालन अनुपात भारतीय रेल के 96.96 के मुकाबले 82.9% रहेगा। 2021-22 के लिए रेलवे बोर्ड ने उत्तर मध्य रेलवे के परिचालन अनुपात का लक्ष्य 79.2% रखा है, जबकि भारतीय रेल के समग्र परिचालन अनुपात का लक्ष्य 96.15 है।
  • निम्न महत्वपूर्ण स्वीकृत कार्यों के लिए पर्याप्त बजटीय आवंटन दिया गया है। इस बजटीय आवंटन से वर्ष 2021-22 में इन कार्यों के कार्यान्वयन में गति आएगी:
स्वीकृत कार्य स्वीकृत लागत करोड़ रुपए में वर्ष 2021-22 का बजटीय आवंटन करोड़ रुपए में
नई दिल्ली-हावड़ासेक्शन (कानपुर-लखनऊ सेक्शनसहित) का 160 किलोमीटर प्रति घंटा की गति पर उन्नयन 6277 1341
प्रयागराज-बमरौली चौथी लाइन (10किमी) सूबेदारगंज में फ्लाईओवर सहित 494 22.40
रूमा-चकेरी-चंदारी – तीसरी लाइन (12.5 किमी) 178 85
भाउपुर-पनकी (11 किमी) चौथी लाइन 180 30
चिपियानाबज़ुर्ग-दादरी – (12 किमी) चौथी लाइन 130 90
अलीगढ़-दाउद खान – तीसरी लाइन (6.9 किमी) और दाउद खान में फ्लाईओवर का निर्माण 448 10
झाँसी – खैरार – मानिकपुर और खैरार – भीमसेन (411 किमी) 3000 50
झांसी-भीमसेनदोहरीकरण (206 किलोमीटर) 1140 300
झांसी-बीना तीसरी लाइन(152.57 किलोमीटर) 1212 210
ललितपुर – बिरारी,ललितपुर में फ्लाईओवर के साथ (15.80 किमी) 260 95
मथुरा-झांसी तीसरी लाइन(273.8 किलोमीटर) 2508 600
भंडाईफ्लाईओवर – इटावा के लिए डाउन रेलगाड़ियों हेतु (10 किमी) 187 20
मथुरा-पलवल चौथी लाइन (80 किलोमीटर) 526 144
यमुना ब्रिज-आगरा फोर्टडबल लाइन – यमुना नदी पर प्रमुख पुल के साथ (2.11 किमी) 108 10
  • आधारभूत संरचना का विकास भारतीय रेल की प्राथमिकता है। उत्तर मध्य रेलवे भारतीय रेल की मात्र 05% परिसम्पति के साथ कुल यातायात का लगभग10% वहन करती है। उत्तर मध्य रेलवे ने रेल संरक्षा, गतिशीलता और यात्री सुविधाओं के लिए बुनियादी ढांचे में पर्याप्त सुधार / विस्तार के लिए कई कदम उठाए हैं। उत्तर मध्य रेलवे के ये प्रयास पिंक बुक 2021-22 में परिलक्षित हो रहे हैं। निम्नलिखित विवरण के अनुसार जोन में चल रहे कार्यों में पर्याप्त धन आवंटित किया गया है और कई नए महत्वपूर्ण कार्य स्वीकृत किए गए हैं:

महत्वपूर्ण चालू तथा नए कार्यों के लिए वर्ष 2021-22 के लिए प्लॉन ऑउट ले:

महत्वपूर्ण प्लॉनहेड विवरण प्लॉनऑउट ले करोड़ रुपए में ईबीआर के माध्यम से निवेश करोड़ रुपए में
11 नई लाइन 1
14 आमान परिवर्तन 26
15 दोहरीकरण 678 1202
16 ट्रैफिक सुविधा 25 1341
17 कमप्यूटरीकरण 3.5
21 रोलिंगस्टॉक 18
29 सड़क संरक्षा कार्य- रेल समपार 24.40
30 रोड ओवरब्रिज/रोड अंडर ब्रिज 525 109
31 तृऐक नवीनीकरण 600
32 पुल संबंधी कार्य 15
33 सिगनलिंग 305
36 ट्रैकशन वितरण एवं अन्य बिजली कार्य 100
41 मशीनरी एवं प्लांट 32.8
42 कारखाना एवं उत्पादन इकाई 58
51 कर्मचारी कल्याण 31
53 यात्री सुविधा 176 316
65 प्रशिक्षण / मानव संसाधन विकास 3
2021-22 के लिए शुद्ध योजना परिव्ययकरोड़ रुपए में 3235 (वित्त वर्ष 2020-21की तुलना में वृद्धि- 25 %)
ईबीआर के माध्यम से कुल अनुमानित निवेश  करोड़ रुपए में 2968

 

 

उत्तर मध्य रेलवे में वर्ष 2021-22 में स्वीकृत नए कार्य:

प्लॉनहेड कार्य का नाम स्वीकृत लागत करोड़ रुपए में 2021-22 के लिए स्वीकृत राशि करोड़ रुपए में
30 उत्तर मध्य रेलवे – स्वर्णिम चतुर्भुज / विकर्ण मार्गों पर रोड ओवर/अंडर ब्रिज का निर्माण (अंब्रैला कार्य 2021-22) 475 2
उत्तर मध्य रेलवे – स्वर्णिम चतुर्भुज / विकर्ण मार्गों पर रोड ओवरब्रिज का निर्माण (अंब्रैला कार्य 2021-22) 490 2
31 संरक्षा से जुड़े कार्य – ट्रैक नवीनीकरण आदि 850 116
32 उत्तर मध्य रेलवे – गर्डरों / स्लैबों का प्रतिस्थापन, पुलों कीउप-संरचना और सुपर संरचना का पुनर्वास / सुदृढ़ीकरण, पुनर्निर्माण, पुल संरक्षण कार्य, पुलों और अतिरिक्त जलमार्ग की निगरानी कार्य (अंब्रैला कार्य 2021-22) 40 1
33 उत्तर मध्य रेलवे – उच्च घनत्व वाले यातायात मार्गों के शेष खंडों पर स्वचालित ब्लॉकसिग्नलिंग, केंद्रीकृत यातायात नियंत्रण और ट्रेन टक्कर बचाव प्रणाली का प्रावधान (अंब्रैला कार्य 2021-22) 210 1
भारतीय रेलवे पर एकीकृत संचार आधारभूत संरचना कार्यों के कार्यान्वयन के अंतर्गत लैनइन्फ्रा, एक्सचेंज, वीओआइपी आधारित कंट्रोल संचार और आईपीएमपीएलएस आधारित नेटवर्क संबंधी कार्य (अंब्रैला कार्य 2021-22) 11.5
41 झांसी डिपो – सीएनसीअंडरफ्लोरव्हीललेद (बीजी) विंचप्लसशेड के साथ 8.25
21 रोलिंगस्टॉक कार्यक्रम 5.5

 

Jhansidarshan.in