कोंच तहसील परिसर में शौंचालय के लिए जगह का हुआ मुआयना :-रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी, जालौन
कोंच:- तहसील परिसर कोंच में अपनी समस्याओं को लेकर प्रतिदिन आने वाले ग्रामीणों सहित वहां बैठने वाले अधिवक्ताओं, वादकारियों एवं महिलाओं हेतु शौंचालय की व्यवस्था न होने को लेकर अधिवक्ताओं ने सांसद भानु प्रताप वर्मा को पत्र सौंपकर मूलभूत समस्या का निस्तारण कराये जाने की मांग की थी। समस्या को गंभीरता से लेते हुए सांसद ने परियोजना निदेशक जालौन को पत्र लिखकर कार्यवाही करने को कहा था। जिसको लेकर विभागीय टीम ने एसडीएम अशोक कुमार, बारसंघ अध्यक्ष संजीव तिवारी, पूर्व बार संघ अध्यक्ष विनोद अग्निहोत्री, शैलेन्द्र पटोरिया आदि के साथ मौका मुआयना किया। जिसमें तय किया गया कि तहसील सभागार के बगल में बने लघुशंकालयों के स्थान पर करीब 6-7 लाख रुपये की लागत से शौंचालय का निर्माण कार्य कराया जा सकता है।