कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने पहुंचे शिक्षक विधायक-=-रिपोर्ट-=-दया शंकर साहू, नरेंद्र सविता
ग्रामीण एडिटर कृष्णकांत
झांसी के कस्बा पूछ में एक निजी आवास पर आज झांसी इलाहाबाद क्षेत्र से शिक्षक विधायक मानसिंह यादव के पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ नवनिर्वाचित शिक्षक विधायक का स्वागत एवं सत्कार किया l लोगों द्वारा विधायक को फूल माला एवं मिष्ठान खिलाया इस दौरान मुख्य रूप से रामकुमार यादव, बलवीर सिंह, रामपाल, अमन, संतोष नेता, विजय यादव, अजय आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे ।