*जमकर हो रहा है जहरीला कारोबार आबकारी विभाग स्थानीय पुलिस प्रशासन बना मौन।।रिपोर्ट- यशपाल सिंह समथर*
समथर थाना क्षेत्र में अवैध शराब कारोबारी सक्रिय हो गये हैं। अधिक पैसे की चाहत में अवैध शराब के धंधे में तेजी आ जाती है। समथर कस्बा और क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर कच्ची शराब के माफिया शराब पीने वालों की जिंदगियों से खिलवाड़ करने में थोड़ा सा भी गुरेज नहीं करते हैं। इससे पहले भी कई बार कच्ची शराब पीने से कई लोगों की मौत हो चुकी है।कुछ दिन बाद मकर संक्रांति है। त्योहार की खुशी जाहिर करने के लिए लोग शराब का भी जमकर सेवन करते हैं। आबकारी विभाग की माने तो त्योहारों पर शराब की बिक्री सबसे ज्यादा होती है। इसी को देखते हुए कच्ची शराब बनाने वाले माफिया भी अधिक पैसे कमाने के चक्कर में सक्रिय हो जाते हैं। कच्ची शराब पर अंकुश लगाने के लिए आबकारी महकमा और स्थानीय पुलिस प्रशासन भी कोई विशेष प्रयास नहीं कर रहा है। ऐसे में आने वाले त्योहारों पर अप्रिय घटना हो सकती है।
इन स्थानों में बनती कच्ची शराब और इन जगह बेची जाती है कच्ची शराब
समथर थाना क्षेत्र के ग्राम लोहागढ़ बुडेरा घाट, दतावली रोड आदि स्थानों में शराब की भट्ठियां धधकने लगती हैं। और दतावली रोड ,समथर गल्ला मंडी के पास, समथर दबोह मार्ग पर लोहागढ़ और साकिन के बीच में और समथर कस्बा के समीप हनुमान जी मंदिर के पास कच्ची शराब बेचने का काम जोरों पर किया जा रहा है