*चोरी की तहरीर लेकर कई दिनों से पीड़ित लगा रहा है थाने के चक्कर नहीं हो रही है कोई सुनवाई पुलिस से उठ रहा है लोगों का विश्वास*
रिपोर्टर – यशपाल सिंह
समथर (झांसी) – चोरी की तहरीर लेकर कई दिनों से पीड़ित लगा रहा है थाने के चक्कर नहीं हो रही है कोई सुनवाई पुलिस से उठा रहा है लोगों का विश्वास समथर कस्बा मैं चोरों ने मोटरसाइकिल चोरी करके पुलिस को चुनौती दे डाली थीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की थीं और पुलिस ने मामला रफा-दफा कर दिया था वही जितेंद्र कुमार व्यास मोहल्ला खान बहादुर के द्वारा के द्वारा पुलिस पर आरोप लगाते हुए बताया गया है 26 दिसम्बर को वह कस्बा के गिरजा प्रसाद सिरोठिया के यहां बैठा था और पीड़ित की बुलेट मोटरसाइकिल गिरजा प्रसाद सिरोठिया के मकान के बाहर रखी थी और पीड़ित अंदर बैठा था कि तभी रात 10:00 बजे के लगभग घर से बाहर निकला तो up 93 aw 9241मोटरसाइकिल गायब थी सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरु कर दी थी
पीड़ित ने लगाए आरोप पुलिस से उठा विश्वास
कई दिन बीत गए थाने के चक्कर लगाते लगाते लेकिन पुलिस के द्वारा कोई कार्रवाई नही की गई वही पीड़ित जितेंद्र व्यास के द्वारा पुलिस पर आरोप लगाते हुए बताया कि पुलिस को चोरी की घटना की तहरीर दी गई थी कई दिन बीत जाने के बाद भी समथर पुलिस के द्वारा कार्रवाई नहीं की गई और कार्रवाई करने से मना कर दिया गया है पीड़ित कई दिनों से थाने के चक्कर काट काट कर परेशान हो गया आखिर पुलिस कब चोरों के ऊपर नकेल कसेगी और चोरी का खुलासा करके लोगो से उठता विश्वास पुलिस वापिस ला पाएगी