• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*नव वर्ष पर महिलाओं की शिक्षा को लेकर भीम आर्मी की बैठक सम्पन्न/रिपोर्ट,कृष्ण कुमार*

*नव वर्ष पर महिलाओं की शिक्षा को लेकर भीम आर्मी की बैठक सम्पन्न/रिपोर्ट,कृष्ण कुमार*

 

गरौठा झांसी।। तहसील गरौठा अंतर्गत ग्राम धनौरा में रामजीवन गौतम,अतुल चौधरी,जी की अध्यक्षता में भीमा कोरेगाव एवं भीम आर्मी के जिला सचिव राहुल बाबा के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर बैठक संपन्न हुई। जिसमें बाबा साहेब डॉ.भीमराव अम्बेडकर और महिलाओं के शिक्षा के बारे में बताया गया और हिन्दू कोर्ट बिल के बारे में बताया गया।
बैठक में रामजीवन गौतम ने उपस्थित लोगों को बताया कि डॉ. भीमराव अम्बेडकर महिला अधिकारों के बड़े पैरोकार थे उनका मानना था कि किसी समाज का मूल्यांकन इस बात से किया जाना चाहिए कि उस समाज में महिलाओं की स्थिति क्या है।
किसी भी देश की उन्नति और विकास के लिए महिलाओं का समुचित विकास होना सर्वोपरि है।
डॉ. भीमराव अम्बेडकर का मानना है कि यदि हमें विकास के शिखर पर पहुंचना है तो महिलाओं को शिक्षित और सशक्त बनाना होगा।
बैठक में मुख्य अतिथि – भीम आर्मी जिलाध्यक्ष मोनी शाक्य आजाद जी,शिवम चौधरी गरौठा वि. उपाध्यक्ष भीम आर्मी साजन सिंह जिला कार्यकारणी सदस्य प्रीतम गौतम गरौठा वि.अध्यक्ष धीरेन्द्र चिरगांव, सचिन सिंह दतावली,रामकुमार दतावली सहित भीम आर्मी के कार्यकर्ता एवं ग्रामवासी मौजूद रहे।

Jhansidarshan.in