*पत्रकार को दी तेजाब डालकर मारने की धमकी :-रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी, जालौन*
कोंच कोतवाली के मोहल्ला भगत सिंह नगर में पत्रकार को दबंगों ने तेजाब डालकर जान से मारने की धमकी दी है। पीड़ित पत्रकार ने कोतवाली में लिखित शिकायत कर दी है। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला भगत सिंह नगर निवासी पत्रकार नवीन कुशवाहा ने बताया कि बसीम निहारिया उर्फ मीठे पुत्र रफीक राजा व राजू पुत्र गण मीठे मुद्दीन पुत्र अब्दुल्ला व उनके पुत्र एवं तीन अज्ञात लोग एक राय होकर अपनी महिलाओं को लेकर मेरे घर आये और गाली गलौच करते हुए घर का दरबाजा तोड़ दिया और भद्दी -भद्दी गालियां देते हुए तेजाब से नहलाने की धमकी देने लगे और बोले कि यह मुहल्ला निहारियों का है और इतना कहते ही पत्रकार के साथ छीना झपटी करते हुए गले से सोने का लॉकेट छीनते हुये धक्का देते जमीन पर पटक दिया। जिससे पत्रकार चुटहिल हो गया। घटना को लेकर पीड़ित पत्रकार ने पुलिस को बताया कि घटना 25 दिसम्बर 2020 समय करीब 9.30 बजे दिन की है जब उपरोक्त लोगों द्वारा मेरे साथ आवागमन के रास्ते को लेकर घटना घटित की गई। जबकि उक्त रास्ते को लेकर दिनांक 4 सितम्बर 2002 को न्यायालय अपर सिविल जज जूनियर डिवीजन कोंच के यहां एक बाद जयराम बनाम राम कुमार आदि स्थायी निषेधाज्ञा का दावा प्रस्तुत किया गया था जिसमे अशोक कुमार भी प्रतिपक्षी था माननीय न्यायालय द्वारा बिचारण के उपरांत दिनांक 9 सितम्बर 2009 को मेरे पक्ष में आदेश कर दिया था फिर भी उपरोक्त लोगों द्वारा न्यायालय के आदेश न मानते हुए मेरे शांति पूर्ण कब्जे में मजाह्मत कर रहे हैं। पत्रकार नबीन कुशबाहा ने पुलिस से न्यायालय के आदेश का अनुपालन कराते हुए कानूनी कार्यबाही की मांग की है। उपरोक्त के सम्बंध में पत्रकार नवीन कुशबाहा के पिता इंद्रपाल सिंह पुत्र जयराम की तहरीर पर पुलिस ने मीठे निहारिया पुत्र रफीक, राजा एवं राजू पुत्र मीठे, मुद्दीन पुत्र अब्दुल्ला व उसके लड़के और तीन लोग अज्ञात निबासी गण मुहल्ला भगत सिंह नगर के खिलाफ पुलिस ने धारा 352, 504 ,506, 427 और 34 आईपीसी में मुकद्दमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।