*भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी जी के जन्मदिन पर हुआ कवि सम्मेलन का आयोजन*
रिपोर्ट,कृष्ण कुमार
*गुरसराय (झांसी)* भारत के प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न से सम्मानित ब्राह्मण समाज के गौरव पं श्री अटल बिहारी बाजपेयी जी के जन्मदिन पर राष्ट्रीय ब्राम्हण महासंघ की ओर से कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया सर्वप्रथम कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि गरौठा विधायक जवाहर लाल राजपूत अध्यक्षता कर रहे चैयरमेन देवेश पालीवाल विशिष्ट अतिथि अखिलेश पिपरैया एवम कृष्ण कुमार तिवारी ने भगवान श्री परशुराम जी एवं अटल बिहारी बाजपेयी जी के चित्र पर तिलक माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया इस अवसर पर बोलते हुए विधायक जवाहरलाल राजपूत ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई का जन्मदिन सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है उन्होंने देश को एक नई दिशा प्रदान की अटल बिहारी वाजपेई जी ने अपना पूरा जीवन सादगी से व्यतीत किया वही चैयरमेन देवेश पालीवाल ने उन्हें देश का कर्णधार बताया इस अवसर पर हुए कवि सम्मेलन में कवियों ने एक से बढ़कर एक रचनाएं प्रस्तुत कर अटल जी को अपने भाव प्रसून भेंट किए कवि सम्मेलन का शुभारंभ डॉ. सावित्री शर्मा की वाणी वंदना से हुआ इसके उपरांत उन्होंने कहा तुम्हें नमन सत बार है कोटि-कोटि प्रणाम लेता जन-जन आज है अटल तुम्हारा नाम इस के उपरांत डॉ शिवाजी चौहान ने कहा चमन से ना जाएं बहारों से कह दो नजर में समाए नजारों से कह दो सभी बाद में देश पहले शिवाजी चलो आज के ताज दारों से कह दो वही ओज के सशक्त हस्ताक्षर डॉ.सुकदेव व्यास ने कहा हे कीर्ति प्रखर युग के निर्माता युग के नंदन,तुमने अपने निज पौरुष से कर दी माटी चंदन,डिगे कभी ना अपने पथ पर अटल रहे तुम,हे कालजयी हे महाश्रेष्ठ तुमको है वंदन इसके उपरांत चंद्रभान सिंह चंदर ने कहा बोझ बन संसार में गर जिए तो क्या जिए,दर्द के दरबार में गर जिए तो क्या जिए भगवानदास बख्शी ने थे काबिल इंसान अटल जी कितने बड़े महान अटल जी प्रस्तुत कर खूब वाहवाही लूटी रघुवीर सिंह यादव ने अपने अलग अंदाज में कहा पूछो सबसे खैर अपनों हो चंय गैर,एक नजर सें सबखों देखो रखो ना काउ सें बैर चिरगांव से पधारे अतिथि कवि डॉ.शिव सहाय ने अपनी उत्कृष्ट रचनाएं पढ़कर खूब वाहवाही लूटी इस मौके पर राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ ने उन्हें शॉल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया,राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के तहसील अध्यक्ष सार्थक नायक ,सौरभ द्विवेदी,सोम मिश्रा,योगेश व्यास,सौरभ पिपरैया,अवनीश देवलिया,सुधीर शुक्ला,जितेंद्र मिश्रा,शशांक मिश्रा, शिवम पस्तोर आदि ने आए हुए अतिथियों एवं कवियों तथा पत्रकारों का माल्यार्पण एवं बैज अलंकरण कर सम्मानित किया कार्यक्रम में पत्रकार अखिलेश तिवारी,सत्यप्रकाश दुबे,गोविंद सिसोदिया,फूल सिंह परिहार,विधायक प्रतिनिधि ललित पटेल,आशुतोष गोस्वामी,पुष्पेंद्र पटेल, अभिमन्यु त्रिपाठी,पार्षद द्वारका भगत जी,गुलाब राय शर्मा,जय ठाकुर,अरविंद पिपरैया,सीताराम सर,अमन गोस्वामी,रसकेंद्र गौतम, महिला मोर्चा की अंजली शर्मा,मानसी शर्मा, प्रीति द्विवेदी,प्रेंरणा अड़जरिया,साक्षी शर्मा,करिश्मा राजपूत,शशि राजपूत,वंदना राजपूत,हिमांशु,पंकज कुशवाहा,सौरभ सोनाकिया,विनय पटेल,रिहान खांन,पंकज पांचाल,नेहिल सिंघई,नितिन स्वामी,अंशु तिवारी,राहुल स्वामी,अनुज अग्रवाल,मनीष सेन,राज चौहान, लाखन वर्मा,जगत यादव,हिमांशु शर्मा,अनुज शर्मा,मोहनीश अग्रवाल, देवराज, सागर सोनी,शिवम तिवारी,आदि लोग कार्यक्रम मे मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन गोविंद सिंह सिसोदिया एवं कवि सम्मेलन का संचालन शिवकुमार तिवारी जी ने किया अंत मे सभी का आभार कार्यक्रम आयोजक सार्थक नायक ने व्यक्त किया।