• Thu. Jan 29th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

2020 की परीक्षा में सहायक अभियोजन अधिकारी के पद पर 10वी रेंक पर चयनित हुई प्रिया प्रकाश श्रीवास्तव-=- रिपोर्ट-=प्रदीप

By

Dec 17, 2020

2020 की परीक्षा में सहायक अभियोजन अधिकारी के पद पर 10वी रेंक पर चयनित हुई प्रिया प्रकाश श्रीवास्तव-=- रिपोर्ट-=प्रदीप
झांसी । जीवन एक संघर्ष है, हम परिस्थितिवश संघर्ष करते हैं। जीवन में परेशानियों को केवल चुनौतियां न माने अपितु निखार मानें, कभी हार न माने। उक्त सन्देश बेरोजगारी का दंश झेल रहे युवाओं को देते हुये यूपीपीएससी 2020 की परीक्षा में सहायक अभियोजन अधिकारी के पद पर 10वी रेंक पर चयनित हुई प्रिया प्रकाश श्रीवास्तव ने व्यक्त किये। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने मां श्रीमती माया देवी-पिता स्व. अधिवक्ता ओमप्रकाश श्रीवास्तव व भाई शुभम को दिया। उन्होंने कहा कि यह तो तय था कि सफलता मिलेगी, लेकिन इतनी शानदार व ऐतिहासिक होगी ये यकीन नहीं था।
भगवान भोलेनाथ को अपना सबकुछ मानने वाली प्रिया प्रकाश श्रीवास्तव विगत दिवस प्रयागराज से अपनी मां के साथ झांसी के मोहल्ला नई बस्ती स्थित अपने घर पर पहुंची। अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए 27 वर्षीय प्रिया ने बताया कि 2013 में पिता ओमप्रकाश श्रीवास्तव का साया सिर से उठ जाने के बाद उनके संघर्ष के दिन शुरु हो गए थे। इस दौरान उन्होंने 2013 से 2018 तक अपने पिता की विरासत को आगे बढ़ाते हुए झांसी कोर्ट में ही वकालत की। दुखों का उनके साथ गहरा नाता रहा,लेकिन उन्होंने हौसला नहीं छोड़ा। यह भगवान शिव की कृपा और उनके माता पिता का आर्शीवाद का फल था।
एपीओ के पद पर चयनित प्रिया ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा शिशु मंदिर से शुरु की थी तदोपरान्त इण्टरमीडिएट तक भानीदेवी गोयल सरस्वती बालिका विद्या मंदिर से अपनी शिक्षा पूरी की। उसके बाद विपिन बिहारी डिग्री काॅलेज में 2012 में उन्होंने विज्ञान संकाय से स्नातक की शिक्षा पूरी की। इसके बाद एलएलबी की शिक्षा के लिए उन्हें बुन्देलखण्ड महाविद्यालय से 2015 तथा बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय में बाबू जगजीवनराम से उन्होंने 2017 में एलएलएम की डिग्री हासिल कर प्रयागराज में दो वर्ष तक तैयारी की। जहां सफलता के रुप में उन्हें यूपीपीएससी के माध्यम से 17 पदों में से टाॅप 10 में स्थान मिला।
जिद की पक्की प्रिया के ज्ञान को देखते हुए लोग उन्हें झांसी की रानी के नाम से भी बुलाते थे।
प्रिया प्रकाश ने कहा कि यह तो अभी शुरुआत है। भगवान शंकर की कृपा से जल्द ही इससे उच्च पद पर वह पदस्थ होगी। तभी उनके संघर्ष का सच्चा फल उन्हें उनकी नजरों मिलेगा तथा संघर्ष निरन्तर जारी रहेगा। शलोक :-संघर्ष से घबराएं नहीं, सफलता कदम चूमेगी : प्रिया प्रकाश श्रीवास्तव ।

Jhansidarshan.in