राष्ट्रीय राजमार्ग पर असन्तुलित होकर पलटा ट्रैक्टर ट्राली चार घायल एक कि हालात गम्भीर रिपोर्ट दयाशंकर साहू नरेन्द्र सविता
ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार
पूछ झांसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज शाम करीब 4 बजे एक ट्रैक्टर ट्राली के पलट जाने से ट्रैक्टर सवार चार लोग घायल हो गए मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा ग्रामीणों की मदद से घायलों को सीएचसी मोठ भेजा गया बताया गया है कि महिंद्रा एक ट्रैक्टर ट्राली सहित यहां राजमार्ग से उरई की ओर जा रहा था की ट्रैक्टर राजमार्ग स्थित ग्राम सेसा निकला ही था की सेसा नर्सरी के पहले ट्रैक्टर ट्राली सहित असंतुलित होकर रोड किनारे पलट गया जिसमें पवन 22 पुत्र गिरजानंद निवासी जोरी थाना डकोर जालौन , कामता 45 पुत्र लड़ेते ,पप्पू 32 पुत्र लड़ेते ,सुमन40 पत्नी कामता सभी निवासी भरसूड़ा जालौन को मोठ सीएससी भर्ती कराया गया सूचना पर पुलिस उपनिरीक्षक रमाशंकर तिवारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए थे।