8 फीट के अजगर मिलने से गांव में मचा हड़कंप-=-रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी, जालौन
जनपद जालौन के माधोगढ़ तहसील क्षेत्र के कुठौंदा बुजुर्ग गांव में 8 फीट का अजगर मिलने से गांव में मचा हड़कंप ग्रामीणों का कहना है कि जंगल के रास्ते से भटकते हुए गांव के बाहर 8 फीट का अजगर मिला जिससे भारी खतरा हो सकता था लेकिन खतरा नहीं हो सका वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर 8 फीट के अजगर को पकड़कर वन विभाग की टीम अपने साथ ले गई गांव वालों में दहशत देखने को मिली जब दिखा 8फिट का अजगर पूरा मामला माधोगढ़ तहसील क्षेत्र के कुठौंदा बुजुर्ग का है जहां पर जंगल के पास के रास्ता भटकते हुए गांव के तरफ 8 फीट का अजगर शिकार करने निकला था लेकिन गांव वालो की नजर पड़ने से वह है पकड़ लिया गया लेकिन पूरे दिन दहशत में थे ग्रामीण।