• Thu. Jan 29th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

पुराने समाजवादी नेता रामबाबू अग्रवाल का सपा जिलाध्यक्ष नबाब सिंह यादव ने उनके आवास पर सम्मान किया-=-रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी, जालौन

By

Dec 17, 2020

पुराने समाजवादी नेता रामबाबू अग्रवाल का सपा जिलाध्यक्ष नबाब सिंह यादव ने उनके आवास पर सम्मान किया-=-रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी, जालौन

कोंच(जालौन),आज लोहिया विचारधारा सपा जिलाध्यक्ष नबाब सिंह यादव ने पार्टी नेताओं के साथ समाजवादी पार्टी नेता रामबाबू अग्रवाल के आवास पर पहुँचकर उन्हें सम्मानित किया रामबाबू अग्रवाल ने कहा है कि जिलाध्यक्ष के नेतृत्व को ऐतिहासिक करार दिया कुशल और अनुशासित बताते हुए प्रशंसा की। जिला अध्यक्ष नवाब सिंह यादव ने समाजवादी पार्टी के पुराने सम्मानित नेता समाजवादी पार्टी कोंच नगर में नींव की ईट रहे पुराने समाजवादी नेता को साल उड़ाकर,समाजवादी मफलर डालकर, सिर मे लाल टोपी पहनाकर, हांथ मे छड़ी और नेता जी और राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी पार्टी अखिलेश यादव की सयुंक्त फोटो सप्रेम भेंट कर सम्मानित किया। सम्मान प्राप्त सभी नेताओ ने अपने अपने संबोधन में जिला अध्यक्ष नवाब सिंह यादव की इस पहल और संगठन को अनुशासित तरीके से मजबूत बनाने की प्रशंसा करते हुए आजीवन समाजवादी पार्टी का मार्गदर्शन करने और सहयोग करने का भरोसा दिया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष प्रतिपाल सिंह गुर्जर बट्टू भईया,जिलाध्यक्ष व्यापार सभा मनोज इकड़िया,जिलाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग सभा महेश चन्द्र विश्कर्मा,राघवेंद्र सिंह अमखेड़ा,पूर्व जिलाध्यक्ष लोहिया वाहनी दिनेश यादव जैसारी,कोंच नगर अध्यक्ष छोटू टाईगर,मीडिया प्रभारी बॉबी वर्मा,समाजवादी नेता सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Jhansidarshan.in