• Thu. Jan 29th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

म्रत मिला खेत मे मजदूरी करने गया युवक-=रिपोर्ट-=दयाशंकर साहू,नरेन्द्र सविता..

By

Dec 17, 2020

म्रत मिला खेत मे मजदूरी करने गया युवक रिपोर्ट दयाशंकर साहू नरेन्द्र सविता

ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार

झाँसी थाना पूँछ क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम सिकंदरा में खेत पर मजदूरी करने गए युवक की मौत हो गई जिसकी सूचना परिजनों को सुबह मिली तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्मार्टम के लिए झाँसी भेज दिया जानकारी के मुताबिक ग्राम सिकंदरा निवासी सुरेन्द्र कुमार उर्फ छुन्ना 38 पुत्र कडोरे ग्राम के ही एक किसान के खेत पर कृतिम वर्षा करने के लिए मजदूरी पर गया हुआ था शाम के समय स्प्रिंगलर बन्द होने पर साथ के तीन मजदूर अपने घर बापिस आ गए जबकि म्रतक खेत पर ही रह गया जब सुबह मजदूर खेत पर पहुंचे तो सुरेन्द्र का शव खेत मे नव निर्मित खाई में पड़ा हुआ था स्थानीय लोग तमाम प्रकार के कयास लगा रहे है।
मौत का एक बड़ा कारण हो सकती है खाई
समथर सिकंदरा मार्ग निर्माण के दौरान खोदी गई खाई भी मौत की बजह हो सकती है रोड के दौनो साइड गहरी खाई खोदी गई है जिसकी मिट्टी को निकाल कर रोड की साइडों पर डाल दिया गया है मौके पर करीब 10/15 फिट गहरी खाई बना दी गई है जो लोगो एवं जानवरो के लिए किसी मुसीबत से कम नही है। इस समस्या को लेकर नबम्बर माह में समाचार पत्रों के माध्यम किसानों की शिकायत पर विभाग को आगाह भी किया गया था लेकिन आला अधिकारियों के उदासीनता के चलते उक्त विषय को संज्ञान में नही लिया गया था तथा उक्त खाई को यथा स्थिति में रखे जाने के चलते बुधवार रात्रि मैं एक मजदूर संभवत खाई में चले जाने की वजह से ठंड के चलते खाई से नहीं निकल सका होगा जो मौत का कारण हो सकता है फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मामला स्पष्ट हो सकेगा लोगों ने शासन के अधिकारियों से मजदूर के परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने की मांग ग्रामीणों ने की जिससे मजदूर परिवार तथा मृतक के बच्चों को राहत मिल सके मृतक के एक बच्चा एक बच्ची है जिस का भरण पोषण हो सके।

Jhansidarshan.in