म्रत मिला खेत मे मजदूरी करने गया युवक रिपोर्ट दयाशंकर साहू नरेन्द्र सविता
ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार
झाँसी थाना पूँछ क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम सिकंदरा में खेत पर मजदूरी करने गए युवक की मौत हो गई जिसकी सूचना परिजनों को सुबह मिली तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्मार्टम के लिए झाँसी भेज दिया जानकारी के मुताबिक ग्राम सिकंदरा निवासी सुरेन्द्र कुमार उर्फ छुन्ना 38 पुत्र कडोरे ग्राम के ही एक किसान के खेत पर कृतिम वर्षा करने के लिए मजदूरी पर गया हुआ था शाम के समय स्प्रिंगलर बन्द होने पर साथ के तीन मजदूर अपने घर बापिस आ गए जबकि म्रतक खेत पर ही रह गया जब सुबह मजदूर खेत पर पहुंचे तो सुरेन्द्र का शव खेत मे नव निर्मित खाई में पड़ा हुआ था स्थानीय लोग तमाम प्रकार के कयास लगा रहे है।
मौत का एक बड़ा कारण हो सकती है खाई
समथर सिकंदरा मार्ग निर्माण के दौरान खोदी गई खाई भी मौत की बजह हो सकती है रोड के दौनो साइड गहरी खाई खोदी गई है जिसकी मिट्टी को निकाल कर रोड की साइडों पर डाल दिया गया है मौके पर करीब 10/15 फिट गहरी खाई बना दी गई है जो लोगो एवं जानवरो के लिए किसी मुसीबत से कम नही है। इस समस्या को लेकर नबम्बर माह में समाचार पत्रों के माध्यम किसानों की शिकायत पर विभाग को आगाह भी किया गया था लेकिन आला अधिकारियों के उदासीनता के चलते उक्त विषय को संज्ञान में नही लिया गया था तथा उक्त खाई को यथा स्थिति में रखे जाने के चलते बुधवार रात्रि मैं एक मजदूर संभवत खाई में चले जाने की वजह से ठंड के चलते खाई से नहीं निकल सका होगा जो मौत का कारण हो सकता है फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मामला स्पष्ट हो सकेगा लोगों ने शासन के अधिकारियों से मजदूर के परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने की मांग ग्रामीणों ने की जिससे मजदूर परिवार तथा मृतक के बच्चों को राहत मिल सके मृतक के एक बच्चा एक बच्ची है जिस का भरण पोषण हो सके।