• Thu. Jan 29th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

सांसद के आग्रह पर शासन ने ग्वालियर रोड क्रासिंग पर फिय ओवर किया स्वीकृत

By

Dec 17, 2020

सांसद के आग्रह पर शासन ने ग्वालियर रोड क्रासिंग पर फिय ओवर किया स्वीकृत

अनुराग शर्मा सांसद- झाँसी-ललितपुर ने झांसी नगर की ज्वलन्त समस्या (ग्वालियर रोड) रेल क्रासिंग को संज्ञान में लेते हुए व्यापक जनहित एवं ग्वालियर रोड पर परिवहन के बढ़ते दवाब को कम करते हुए यात्रा को सहज बनाने हेतु सांसद अनुराग शर्मा द्वारा मा. मुख्यमंत्री, मा. उपमुख्यमंत्री एवं उ.प्र. शासन के वरिष्ठ अधिकारियों से ग्वालियर रोड रेल क्रासिंग (117 रेल सम्पार) पर ओवर ब्रिज बनाने का आग्रह किया था।

उक्त आग्रह को स्वीकार करते हुए उ०प्र० शासन ने अपने पत्र संख्या 362/2020/201आ०/23.11.2020 दिनांक 15 दिसम्बर 2020 द्वारा, जनपद झाँसी में उ०म० रेलवे के झाँसी-कानपुर रेल खंड कि०मी० 1131/1-2 पर रेल सम्पार सं० 117 पर 4 लेन उपरिगामी सेतु निर्माण लागत में सहभागिता पर सहमति प्रदान कर दी गई हैl सिद्धांताः झाँसी ग्वालियर रोड रेल क्रासिंग पर ओवर ब्रिज बनने का मार्ग प्रशस्त हुआl

यथाशीघ्र ही ग्वालियर रोड ओवर ब्रिज बनने की प्रारम्भिक कार्यवाही धरातल पर दिखाई देगी इस हेतु सांसद अनुराग शर्मा ने मा. मुख्यमंत्री जी/उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जी का झांसी नगर की जनता की ओर से कोटिशः धन्यवाद दिया l

Jhansidarshan.in