• Thu. Jan 29th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

पिरौना चौकी प्रभारी करवा रहे अवैध मिट्टी खनन,रिपोर्ट -=- रविकांत दिवेदी

By

Dec 17, 2020

पुरौना चौकी प्रभारी करवा रहे अवैध मिट्टी खनन, रिपोर्ट – = – रविकांत दिवेदी

पुरौना (जालौन) जनपद की सीमा पर जमकर हो रही मिट्टी का अवैध खनन दिन रात पिरौना पुलिस चौकी के सामने से फर्राटा भरते हुए आ रहे ट्रेक्टर फिर भी पुरौना चौकी प्रभारी कर नजर अंदाज प्रशासन प्रशासन को जनपद की सीमा पर पुलिस चौकी का नवीनीकरण कराया जाता है। जनपद की सीमा की सुरक्षा हो सके और साथ ही लोगो को न्याय मिल सके लेकिन यहां कुछ और ही देखने को मिल रहा है हाइवे होने की बजह से चौकी के सामने से फर्राटा भर रहे ट्रेक्टर न किसी का भय आखिर किसकी शह पर अवैध मिट्टी हो रही है। का खनन किसी आम आदमी के लिए एक ट्रॉली मिट्टी के लिए भी परमिशन की आवश्यकता होती है फिर इन खनन माफियाओं के लिए परमिशन की कोई व्यवस्था नहीं आखिर क्यों जरूरत नहीं पड़ती पड़ती परमिशन की क्या ये लोग प्राधिकरणधारियो के शह पर कर रहे हैं या किसी ओर के साथ। पर अवैध मिट्टी खनन कर रहे हैं?

Jhansidarshan.in