थाने के कारखास की शह पर हो रहा है अवैध बालू का काम
रिपोर्ट – यशपाल सिंह
समथर ( झांसी ) – जनपद झांसी में लगातार अवैध खनन को लेकर जिला के मुखिया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी के द्वारा लगातार थाना अध्यक्षों को चेतावनी दी जा रही है और कहा जा रहा है कि अवैध खनन और परिवहन कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा वही समथर थाना क्षेत्र में लगातार पहुंज़ नदी से अवैध खनन हो रहा है और राजस्व को लाखों का चूना लगाया जा रहा है जिसकी जीती जाती तस्वीर आपको शाम ढलते ही आसपास के क्षेत्र व कस्बा में बालू से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली फर्राटा भरते हुए नजर आने लगते हैं और देखने को मिलेगी लगातार अवैध बालू खनन का खेल चल रहा है सूत्रों की मानें तो थानाध्यक्ष को बालू के खेल की कोई जानकारी तक नहीं है और थाने के कारखास पुलिस के द्वारा यह बालू का कार्य करवाया जा रहा है और राजस्व को लाखों का चूना लगवाया जा रहा है
सूत्रों से मिली जानकारी
वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात्रि बालू से भरे एक महिंद्रा ट्रैक्टर जो समथर थाना क्षेत्र के ग्राम मैं बालू को लेकर जा रहा था जैसे ही कार खास सिपाहियों को जानकारी हुई तो कारखासो के द्वारा ट्रैक्टर को पकड़ लिया गया था वही फिर कारखासो के द्वारा साठगांठ करके छोड़ दिया गया था सूत्रों की माने तो थानाध्यक्ष तक यह चर्चा भी नहीं पहुंची थी और कार खास सिपाहियों के द्वारा ही पूरा मामला सुल्टा दिया गया था देखना होगा कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और थानाध्यक्ष के कारखासो के ऊपर लगाम कसी जाएगी या फिर कारखास सिपाहियों के द्वारा लगातार अवैध बालू का काम करवाया जाएगा और और राजस्व को लाखों का चूना लगता रहेगा और उच्चाधिकारियों की आदेशों की धज्जियां उड़ाने का काम होता रहेगा