झाँसी नहीं निपट रहा गुरु सिंह सभा का विवाद,अपराधिक कहा तेजवंत सिंह रैना को ?
झाँसी l पिछले लगभग 4 वर्ष से चला आ रहा श्री गुरु सिंह सभा सिपरी बाजार का विवाद निपटने का नाम नहीं ले रहा है हाल ही में सहायक रजिस्ट्रार चिटफंड द्वारा दोनों पक्षों को अपना जवाब प्रस्तुत करने को कहा गया जिसमें तेजवंत सिंह रैना द्वारा यह कहा गया कि वह निष्पक्ष चुनाव के द्वारा संस्था के अध्यक्ष चुने गए थे l फिर किस आधार पर उन्हें संस्था का कार्यभार संभालने का चार्ज नहीं दिया जा रहा वहीं दूसरे पक्ष संस्था के कालातीत अध्यक्ष श्री गुरविंदर सिंह सब्बरवाल ने अपने जवाब में तेजवंत सिंह रैना को अपराधिक कह दिया एवं उनके सिख धर्म का होने पर भी सवाल खड़े कर दिए ल
वहीं दूसरी ओर संगत चाहती है कि विवाद जल्द से जल्द निपट जाए ताकि संस्था श्री गुरु सिंह सभा का काम सुचारू रूप से चल सके l वही तेजवंत सिंह रैना को अपराधिक कहे जाने पर एवं उनकी आस्था पर सवाल उठाने पर वह बहुत बौखलाए हुए हैं एवं समाज में इस बात का रोष भी है l
झाँसी नहीं निपट रहा गुरु सिंह सभा का विवाद,अपराधिक कहा तेजवंत सिंह रैना को ?..
