*सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गरौठा में कोरोना संक्रमण से मचा हड़कंप 6 लोग पॉजिटिव पाए गए।।*
रिपोर्ट,कृष्ण कुमार
गरौठा झॉसी।। आज दिनांक 5/10/2020 सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरौठा मैं रैपिड एंटीजन किट से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्टाफ सहित 33 लोगों की जांच की गयी। जिसमे चिकित्साधिकारी सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्टाफ के 6 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जिससे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हड़कंप मच गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्टाफ भी कोरोना संक्रमण की जांच करते करते आज खुद कोरोना पॉजिटिव हो गया। इसके पहले भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लैब टेक्नीशियन भी पॉजिटिव पाए गए थे। कस्बा में भी लगातार कोरोना संक्रमित मरीज पाए जा रहे हैं जिससे कस्बा सहित आसपास के क्षेत्रों में भी कोरोना संक्रमण से हड़कंप मचा हुआ है। कोरोना संक्रमण में थोड़ी सी भी लापरवाही भारी पड़ सकती है इसलिए मास्क एवं उचित दूरी का प्रयोग हर हाल में करें कोई भी बीमारी होने पर अपने चिकित्सक से परामर्श करें हाथों को अच्छी तरह से दिन में कई बार साफ करें जिससे कोरोना संक्रमण से बचा जा सके।