• Mon. Jul 14th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*संविलियन विद्यालय रनगुवां में मनाई गई गांधी जयंती* *निःशुल्क यूनिफॉर्म वितरण हुआ* रिपोर्ट – अनिल वर्मा, झांसी

*संविलियन विद्यालय रनगुवां में मनाई गई गांधी जयंती*
*निःशुल्क यूनिफॉर्म वितरण हुआ*
रिपोर्ट – अनिल वर्मा, झांसी

झांसी(नोमान)। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ज़िलाध्यक्ष/ प्रधानाचार्य जितेन्द्र दीक्षित की अध्यक्षता में संविलियन विद्यालय रनगुवां में गांधी जयंती मनाई गई। इसके साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती भी मनाई। प्रधानाचार्य नें गांधी जी और शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके जीवन पर प्रकाश डाला। जितेन्द्र दीक्षित नें बताया कि किस तरह अहिंसा के मार्ग पर चलकर बापू नें ब्रिटिश साम्राज्य से लोहा लिया। उनके धैर्य और अडिग विश्वास से हम सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए। वहीं पूर्व प्रधानमंत्री के नारे *जय जवान – जय किसान* पर उद्बोधन देते हुए उन्होंने कहा कि देश के सैनिक और कृषक अपना परिश्रम और साहस का नमूना पेश कर देश का मान बढ़ाते हैं।
तत्पश्चात शासन द्वारा निर्धारित मानकों को पूरा करते हुए और कोविड-19 से सतर्कता बरतते हुए छात्र-छात्राओं को निःशुल्क यूनिफॉर्म का वितरण किया गया, जिससे बच्चों को प्रसन्नता हुई। बच्चों और अभिभावकों नें इस संकट की घड़ी कोरोना वायरस से बचाव के लिए और शीघ्र सामान्य वातावरण स्थापित होने के लिए प्रार्थना की।कार्यक्रम में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि प्रभुदयाल राजपूत,एसएमसी अध्यक्ष सुनील कुमार, रमेश कुमार, रविन्द्र वर्मा,अजय मंगलम,शमा नसीम,आनंद प्रताप,अभिलाषा सिंह,रजनी सोनकर,रवि गुप्ता एवं ग्राम के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे|

Jhansidarshan.in

You missed