*हाथरस की गुड़िया को न्याय दिलाने के लिए बाल्मीकि समाज उतरा सड़क पर :-रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी, जालौन*
बी बान्ट जस्टिस,
गुनहगारों को फांसी दो
तेरे कातिल जिंदा है
गुड़िया हम शर्मिंदा हैं
हाथों में झाड़ू लेकर काम बंद कर सड़कों पर उतर आया जनसैलाब। गुड़िया के गुनहगारों को फांसी देने की मांग कर रहे हैं बाल्मीकि समाज के लोग। संबंधित मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद के उरई नगर क्षेत्र के सफाई कर्मचारियों और बाल्मीकि समाज के लोगों ने आज़ सफाई व्यवस्था बंद कर सड़क पर उतर आए और गुनहगारों को फांसी देने की मांग की। जनपद के उरई नगर क्षेत्र में स्थित टाउन हॉल के मैदान से सैकड़ों की संख्या में बाल्मीकि समाज के लोगों ने हाथरस की गुड़िया को न्याय दिलाने के लिए पैदल मार्च करते हुए नगर मजिस्ट्रेट को एक ज्ञापन सौंपा।