*धनोरा में सदर विधायक ने लगाई जन चौपाल :-रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी जालौन*
उरई के सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने ग्राम धनोरा में जन चौपाल का आयोजन किया। जिसमें विधायक ने लोगों की समस्याओं को सुना और निस्तारण करने की बात कही। सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा द्वारा ग्राम धनोरा में एक जन चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें पिछले दिनों केंद्र सरकार द्वारा किसानों के हित में कल्याणकारी बिल जो पास किया गया है, उसके बारे में किसानों को बताया। ग्राम धनोरा हरदोई गुर्जर मार्ग से जो बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे निकल रहा है उसमें कोई अंडरपास ना होने के कारण ग्रामवासियों को वहां से निकलने में दिक्कत आगे चलकर होगी, उसी को देखते हुए आज सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा ने अपर जिलाधिकारी प्रमिल कुमार सिंह, जालौन तहसील के एसडीएम गुलाब सिंह के साथ जाकर मौके पर अंडर पास कराए जाने का ग्रामवासियों को आश्वासन दिया। इस दौरान ग्राम प्रधान एवं मंडल महामंत्री ओम परिहार, ऋषि श्रीवास्तव, सुमित परिहार, राजा सिंह गौर, उमेश तिवारी, राहुल परिहार व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। विधायक ने इस दौरान लोगों की समस्याओं को भी जाना और उनका निस्तारण कराने की बात कही।