*किसानों ने नलकूपों के विद्युत कनेक्शन का सामान एवं फसल बीमा दिलाने के संबंध में उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन।।*
रिपोर्ट -ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार
गरौठा झांसी।। भारतीय किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष गरौठा ध्रुवराम राजपूत ने अपनी यूनियन के कार्यकर्ताओं के साथ एक ज्ञापन जिलाधिकारी झांसी के लिए उपजिलाधिकारी को सौंपा उन्होंने कहा तहसील गरौठा के किसानों ने पिछले वर्ष नलकूप के विद्युत कनेक्शन हेतु रुपए जमा किए था लेकिन अभी तक विद्युत कनेक्शन का कोई भी सामान विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा उपलब्ध नहीं कराया गया जिससे किसान अपनी फसलों की सिंचाई नहीं कर पा रहे है जिस से फसलें सूखती जा रही हैं तथा किसानों को बीमा कंपनी के द्वारा किसी भी प्रकार की कोई भी राशि उपलब्ध नहीं हुई है तथा विद्युत विभाग के अधिकारियों एवं बीमा कंपनी वालों की घोर लापरवाही से किसानों को परेशानी का सामना करना पढ़ रहा है किसानों ने नलकूप के विद्युत कनेक्शन का सामान एवं बीमा राशि दिलाए जाने की मांग की है। इस मौके पर ध्रुवराम राजपूत तहसील अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन गरौठा ,राजाराम कुशवाहा भा. कि. यू. (तहसील महासचिव) ,भगवत प्रसाद, मान खा, भागीरथ ,संजय बांगर ,ए.पी सिंह परिहार आदि सहित किसान उपस्थित रहे।