• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*जालौन कोतवाल के खिलाफ बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने एसडीएम कोंच को दिया ज्ञापन :-रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी, जालौन*

*जालौन कोतवाल के खिलाफ बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने एसडीएम कोंच को दिया ज्ञापन :-रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी, जालौन*

बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जालौन कोतवाल के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया और एक ज्ञापन एसडीएम को दिया। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जालौन कोतवाल रमेशचन्द्र मिश्रा को सस्पेंट करने के नारे भी लगाए। दिए गए ज्ञापन में कहा गया कि बजरंग दल कार्यकर्ताओं को सूचना प्राप्त हुई थी कि रामपुरा के जंगल में गौतस्कर गायों को हांक कर लिए जा रहे है। जिसको लेकर वह लोग जंगलों में छानबीन कर रहे थे। यहां से गौतस्कर भाग चुके थे। इसके बाद जंगलों से बजरंग दल कार्यकर्ता अपनी टीम के साथ जालौन से उरई वापिस आ रहे थे। तभी रास्ते मैं जालौन कोतवाल द्वारा बजरंग दल प्रखंड संयोजक राहुल राज को रोक लिया, जिस पर कोतवाल को अवगत कराया गया कि वह लोग जंगल से गौतस्करों की तलाश करके लौट रहे हैं। बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि इतना सुनते ही थानाध्यक्ष द्वारा बजरंग दल के लिए बेहद अभद्र टिप्पणी की। जब जिला संयोजक ने भी इस बात का विरोध किया तो थानाध्यक्ष का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उंन्होने हिन्दू संगठनों के खिलाफ अपमानित शब्दों का प्रयोग किया। बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने दिए गए ज्ञापन पर 3 दिन के अन्दर कार्यवाही करने की बात कही अन्यथा सड़कों पर हिन्दू संगठन उतरकर भूख हड़ताल कर धरना प्रदर्शन करेंगे। ज्ञापन देने वालों में बजरंग दल के नगर संयोजक आकाश उदैनिया, रामलला व्यास, अमित कुशवाहा, सुमित अग्रवाल, अंश पाठक, गौरव सोनी, प्रदीप राठौर, मंगल सिंह गुर्जर, मिथुन कुमार, राघव गुर्जर, मनीष अग्रवाल, सुमित पांडेय, नीरज सिंह, गजेन्द्र राठौर, गौरव चतुर्वेदी, कुलदीप सोनी, कन्हैया गोस्वामी, दीपू रायकवार, पवन कुमार, अंकुर खरे, संजीव कुमार आदि प्रमुख थे।

Jhansidarshan.in