*नीता तिवारी को युवा ब्राह्मण परिषद का “राष्ट्रीय सचिव” के पद पर मनोनीत किया जाने पर*
रिपोर्ट,ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार
गरौठा – 16 सितंबर को “युवा ब्राह्मण परिषद” के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर अनुज शर्मा की संतुति पर राष्ट्रीय अध्यक्ष (मेन बॉडी) पंडित कैलाश मिश्रा ने श्रीमती नीता तिवारी को उनके अपने ब्राह्मण समाज के प्रति निष्ठा एवं कर्मठता को देखते हुए युवा ब्राह्मण परिषद का “राष्ट्रीय सचिव” के पद पर मनोनीत किया जाने पर गरौठा सहित क्षेत्र के ब्राह्मणों ने खुशियां मनाई एवं एक दूसरे से गले मिलकर मिठाईयां बांटी वहीं पर राजकुमार तिवारी ने कहा की किसी भी ब्राह्मण पर कोई भी समस्या आती है तो ब्राह्मण एकजुट होकर उसकी जरूर मदद करें क्योंकि संगठन एक शक्ति है। इस मौके पर राजू तिवारी सुरेंद्र, तिवारी, पप्पू पाठक, मोहित शर्मा, सोहर पाठक, शशिकान्त तिवारी, अजय शर्मा मनोज अनुज पाठक कैलाश दुबे विपिन शर्मा सुरेंद्र तिवारी हरि ओम शर्मा मिश्रा सुरेश शर्मा आदि सहित सैकड़ों ब्राह्मणों ने खुशी जताई ।