विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर विद्युत उपकेंद्र सराय पूछ में हुआ पूजन रिपोर्ट दया शंकर साहू नरेंद्र सविता
ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार
झांसी के कस्बा पूंछ के विद्युत सब स्टेशन 33 / 11 पर आज विद्युत अधिकारी जे ई एवं कर्मचारियों द्वारा विश्वकर्मा जयंती के उपलक्ष में मशीनों एवं औजारों का पूजन किया गया जिसमें विद्युत जेई पूछ इसरार अहमद ने जानकारी देते हुए बताया कि उपकरणों एवं मशीनरी के जनक के रूप में भगवान विश्वकर्मा की 17 सितंबर के दिन सभी इकाइयों एवं वर्क शॉप पर सभी मशीनरी एवं उपकरणों का पूजन किया जाता है पूजन के दौरान मुख्य रूप से लक्ष्मी नारायण प्रदीप कुमार कुंवर सिंह सील कुमार रविंद्र कुमार संजीव खान आदि उपस्थित रहे।