• Tue. Jul 8th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

मऊ रानीपुर पुलिस ने दो शातिर वाईक चोरों को गिरफ्तार कर।।

मऊ रानीपुर पुलिस ने दो शातिर वाईक चोरों को गिरफ्तार कर।।

रिपोर्ट,इरशाद झॉसी

झांसी। एसएसपी दिनेश कुमार पी के निर्देशन में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत शनिवार को मऊ रानीपुर थाना पुलिस को बड़ी  सफलता मिल गई। मऊरानीपुर थाना पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दस चोरी की बाइक सहित तमंचा कारतूस बरामद कर लिए।
पुलिस लाइन सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में राहुल मिठास ने जानकारी देते हुए बताया कि मऊरानीपुर थाना प्रभारी निरीक्षक पुलिस बल के साथ अपराधियों की तलाश में लगी थी। तभी मुखबिर। द्वारा सूचना मिली कि दो शातिर बदमाश चोरी की बाइक बेचने की फिराक में कुरेचा के पास खड़े हैं। सूचना पर थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घेराबन्दी कर शातिर चोरों को एक चोरी की बाइक सहित दबोच लिया। पूछताछ में दोनों ने वाहन चोरियों की घटनाओं का जुर्म कबूल किया। पुलिस ने उनके कब्जे से नौ और चोरी की बाइक बरामद कर ली। पूछताछ में दोनों ने अपने नाम  शानू खान व छोटू उर्फ लालू अंसारी बताए हैं।  पुलिस ने दोनों के कब्जे से एक तमंचा दो कारतूस बरामद करते हुए दोनों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर लिया है।

Jhansidarshan.in

You missed