*बहला-फुसलाकर दिल्ली भगा ले गए फिर छोड़कर भाग गए “रिपोर्ट, कृष्ण कुमार”*
गरौठा झांसी।। कोतवाली गरौठा अंतर्गत ग्राम रगौली निवासी मानसिंह ने कोतवाली गरौठा मे प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि। उसकी पुत्री को ग्राम का ही निवासी सोनू पुत्र वहीद खाँ मेरी पुत्री को 30/1/2020 समय करीब 1:00 बजे बहला-फुसलाकर घर से भगा ले गया था। उसके इस कार्य में सुनील पटेल नीलू पाल निवासी रगौली ने सहयोग किया था। और मेरी पुत्री को दिल्ली ले गए थे। आज दिनांक 1/2/2020 को सुबह करीब 5:00 बजे सोनू का पिता बहीद चौथे मील पर मेरी पुत्री को छोड़कर भाग गया। घर पहुंच कर मेरी पुत्री ने आपबीती बताई। पीड़िता के पिता ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर आरोपियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की मांग की। पीड़िता के पिता द्वारा लगाए गए आरोप पर पुलिस जांच कर रही है।