• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

आखिर क्यों नही देते इस ओर अधिकारी ध्यान,बरसात में गिरता है छतों से पानी,बच्चो की करना पड़ती है छुट्टी।रिपोर्ट-इदरीश बाबा

आखिर क्यों नही देते इस ओर अधिकारी ध्यान,बरसात में गिरता है छतों से पानी,बच्चो की करना पड़ती है छुट्टी।रिपोर्ट-इदरीश बाबा

 

ब्लॉक मोठ में ग्राम बसोबई में पूर्व माध्यमिक विद्यालय और प्राथमिक विद्यालय बसोबई में स्कूल चलो अभियान शायद बच्चों के मुताबिक बरसात के महीनों में बंद कर देना चाहिए ।क्योंकि स्कूल की छतों से बरसात के समय इतना पानी गिरता है ।कि हर बच्चा तथा उनकी बैग भी भीग जाते है।जिससे मजबूरन अध्यापकों को बच्चों की छुट्टी करनी पड़ती है ।और बरसात में अध्यापकों को स्कूल में रहना दुश्वर हो जाता है ।ऐसा ही मामला ग्राम बसोबई में देखने को मिला है। जिसमें बच्चों का कहना है की हल्की सी ही बारिश होती है। तो विद्यालय की छतों से पानी गिरना चालू हो जाता है ।ऐसे में हम स्कूल में किस तरह पढ़ाई करें देखने की बात तो यह है ।कि इन बच्चों की समस्या को लेकर प्रधानाध्यापक ने लगभग 2 वर्ष पहले ही एस्टीमेट बनाकर विभागीय अधिकारियों को सूचित किया था ।जिस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है ।ना ही छतों की मरम्मत कराई गई है। जिस कारण क्लास में ही रसोइयों को खाना भी बनाना पड़ रहा है। और जिस क्लास में बच्चे पढ़ रहे हैं ।उसी में खाना भी बने तो बच्चे कैसे पढ़ सकते हैं ।बड़ी बात तो यह है कि इसकी कई बार ग्राम प्रधान तथा अध्यापकों ने उच्च अधिकारियों से शिकायत भी कर चुके हैं ।लेकिन शिकायत करते करते दो वर्ष बीत गए ।लेकिन अभी तक प्रशासन के अधिकारी विद्यालय की मरम्मत तो छोड़ो देखने तक नहीं आए ।अध्यापकों ने जल्द से जल्द स्कूल की मरम्मत कराने की मांग की है।

Jhansidarshan.in