थाना प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह चौहान ने मोठ कोतवाली का सँभाला चार्ज।रिपोर्ट-इदरीश बाबा
बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा किये गए स्थानांतरणों के क्रम में जनपद झांसी के थाना गरौठा से स्थानांतरित थाना प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह चौहान ने मोठ कोतवाली का कार्यभार संभाल लिया है। कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने बताया कि उनकी प्राथमिकता क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने की है. साथ ही किसीको भी परेशान नही किया जाएगा. अवैध खनन पर ,वन तस्करी और शराब के अवैध कारोबार पर पुलिस की पैनी नज़र रहेगी. यातायात व्यवस्थाओं पर भी पुलिस नजर रखेगी. यदि ड्राइवर शराब पीकर गाड़ी चलाता मिला तो गाड़ी सीज कर ड्राइवर के लाइसेंस को केंसिल करने की कार्यवाही की जाएगी तथा समय समय पर जनप्रतिनिधियों ओर व्यापारियों के साथ बैठक की जाएगी. जिससे कोई गलतफहमी न पैदा हो और समस्याओं का भी निराकरण हो सके.