भूसा खरीदने हेतु भेजी धनराशि।रिपोर्ट-इदरीश बाबा
ग्रामीण एडिटर अवध बिहारी
मोठ (झांसी)- भूसा खरीदने हेतु भेजी धनराशि खंड विकास अधिकारी मोंठ सुभाष नेमा ने ग्राम पंचायत अधिकारियों तथा ग्राम प्रधानों की एक बैठक ली। निर्देश दिए कि मोंठ ब्लॉक की ग्राम पंचायतों में अस्थाई गोवंश आश्रय केंद्र की स्थापना की गई है। उनका अभी से भूसा ले लिया जाए। वीडियो ने कहा कि सात ग्राम पंचायतों को 50-50 हजार रुपये ग्राम पंचायतों को उनके खाते में डाल दिए गए हैं ।ग्राम ताडॉल ,चितगुवा, फतेहपुर स्टेट, बुढेराघाट ,रेव, पुलिया, लोहागढ़ को 50-50 हजार तथा ग्राम बम्हरौली ,लावन,साकिन,खिल्ली,और चिरगांव खुर्द को 30 -30 हजार रुपये उनके खातों में भेजे गए ।संबंधित ग्राम पंचायतों एवं ग्राम पंचायत अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं ।कि जो केंद्र अभी नहीं बनाए गए हैं ।उन्हें कम से कम 150 कुंटल भूसा की खरीद अभी से कर ली जाए। उन्होंने बताया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में भूसा के लिए ढाई ढाई लाख रुपए की मांग की गई थी। जिसके अनुसार कार्रवाई की जा रही है।