बिच्छू के डंक से युबक हुआ अचेत।रिपोर्ट-इदरीश बाबा
समीपवर्ती ग्राम बम्हरौली के आजाद नगर मोहल्ला निवासी सुनील कुमार पुत्र बलराम अपने घर पर था कि तभी उसके पैर में बिच्छू के डंक मारने से वह बेहोश हो गया।जिसे बेहोशी की अवस्था में परिजनों ने आनन-फानन में उसे रेफर कर दिया।
झाँसी दर्शन से
रिपोर्टर इदरीश बाबा मोंठ