झांसी। मेरा भारत सेवा मिशन की शाखा गुड फ्लाइंग “एक उड़ान बेटियों के नाम” द्वारा आज सड़क के किनारे रहने वाले परिवारों की आदिवासी महिलाओं को उनके हित की जानकारी दी गई।
इस दौरान शहर अध्यक्ष रितिक सोनी ने महिलाओं को 100 डायल की जानकारी दी साथ ही उन्हें समाज में हिंसक व अपराधियों से बचने के गुण से अवगत कराया। उन्होंने महिला दिवस की बधाई देते हुए सभी गरीब महिलाओं को फल व मिठाई का वितरण किया।
इस मौके पर डॉ फिरोज खान ने बताया कि इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य यह है कि महिला सशक्तिकरण को एक उड़ान बेटियों के नाम लगातार महिलाओं व लड़कियों के लिए तत्पर रहे और हमेशा उन लोगों का विरोध करते रहेंगे जो उनके अधिकारों को कुचलने का प्रयास करेंगे।
इस अवसर पर आर्यन वर्मा, गौतम सोनी, शिवम, करण प्रजापति, जावेद, सत्येंद्र राणा, दीप्ति सिंह आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-=आयुष साहू