• Mon. Oct 20th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

मऊरानीपुर में नगर के मुख्य अंबेडकर चौराहा,राष्ट्रीय राजमार्ग पर विद्युत सप्लाई ट्रांसफार्मर में एकाएक लगी आग :रि.-अमित समेले

मऊरानीपुर में नगर के मुख्य अंबेडकर चौराहा,राष्ट्रीय राजमार्ग पर विद्युत सप्लाई ट्रांसफार्मर में एकाएक लगी आग :रि.-अमित समेले

ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार
झाँसी l मऊरानीपुर शुक्रवार की शाम नगर के मुख्य अंबेडकर चौराहा जो राष्ट्रीय राजमार्ग पर है वहां रखी 1 विद्युत सप्लाई का ट्रांसफार्मर जो अचानक चिंगारी के साथ धू-धू कर जलने लगा l भयानक आग लगने से दोनों तरफ का आवागमन कुछ देर के लिए बाधित हो गया l आनन-फानन में फायर बिग्रेड को बुलाकर आग पर काबू पाया गया l लेकिन उसके बगल में रखे चाय पान खोखा को भी नुकसान हो गया l मौके पर चित्रकारी देवेंद्र सिंह व कोतवाली प्रभारी मौके पर पहुंचे उन्होंने आवागमन को सुचारू रूप से चालू करें जिससे आने-जाने वालों को असुविधा ना हो सके l

neeraj

Jhansidarshan.in