• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

ट्रांसफार्मर ख़राब होने से सरकारी ट्यूबवेल ठप, किसान परेशान, विभागीय अधिकारीयों को जानकारी होने के बावजूद बने अन्जान, रिपोर्ट, मुबीन खान

ट्रांसफार्मर ख़राब होने से सरकारी ट्यूबवेल ठप, किसान परेशान, विभागीय अधिकारीयों को जानकारी होने के बावजूद बने अन्जान,, रिपोर्ट मुबीन खान गरौठा ,,

ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार

गरौठा झांसी तहसील के ग्राम मारकुआ मौजा में स्थित सरकारी ट्यूबवेल ट्रांसफार्मर ख़राब होने से करीब एक महीने से ठप पड़ा है। पिछले दिनों हुई लगातार भारी बारिश की वजह से खरीफ की फसल चौपट हो जाने के कारण परेशान किसान रबी फसलों की बुवाई समय से करके खरीफ में हुए नुकसान की भरपाई करने के लिए पलेवा की तैयारी में है किन्तु विद्युत विभाग के अधिकारियों की मनमानी के कारण किसान बेहद परेशान है। ग्रामीण किसानों के अनुसार ट्रांसफार्मर ख़राब होने की जानकारी जे ई तथा एस डी ओ को देने के बाद भी अब तक ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया। विभागीय अधिकारियों के गैर जिम्मेदार रवैए के कारण किसानों में भारी रोष व्याप्त है अगर ट्रांसफार्मर समय से नहीं बदला गया तो खेतो कि वुआई नहीं कर पाएंगे परिस्थिति बहुत ही खराब हो जाएंगी
जिलाधिकारी महोदय को भेजे ज्ञापन में परेशान किसानों ने अविलंब ट्यूबवेल के ख़राब ट्रांसफार्मर को बदलने की मांग की है अन्यथा अनशन की चेतावनी दी

Jhansidarshan.in