ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार
गरौठा (झांसी) बीएसनल नेटवर्क न आने से लोगो को हो रही भारी परेशानी अधिकारियों के नही लगते सीजीयो नम्बर एक समस्या हमेशा बनी रहती है फिर भी बीएसएनएल दूरसंचार विभाग के अधिकारी व कर्मचारी इस समस्या का निराकरण नहीं करते सभी अधिकारियों के पास बीएसएनएल कि सिम कार्ड है लेकिन नेटवर्क न आने से अधिकारियों व बैंक कर्मियों तथा तहसील कर्मियों को व कंप्यूटर संचालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि सरकारी तौर पर सभी सरकारी अधिकारियों को बीएसएनएल की सिम कार्ड दिए गये है लेकिन नेटवर्क की समस्या बनी हुई है नेटवर्क न आने की वजह से कई लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जैसे कि कोतवाली गरौठा व जहां पर कोतवाली निरीक्षक एसआई सभी को बीएसएनल की सिमें दी गई है गरौठा तहसील स्थित कंप्यूटर कक्ष जहां पर खसरा खतौनी निकाले जाते हैं वही बैंक मे नेटवर्क ना आने की वजह से उपभोक्ताओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है आखिर कब दूर होगी यह समस्या कब ध्यान देंगे बीएसएनएल के अधिकारी सुधरेगी या नहीं सुधरेगी यह समस्या के लोगों को ऐसे ही परेशानी का सामना करना पड़ेगा !
एडिट रिपोर्ट- रमाकांत सोनी एरच