• Fri. Jul 11th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

सजीली पोशाकों के साथ डांडिया की खनक पर थिरके कदम-रिपोर्टर- विनोद साहू

ग्रामीण रिपोर्ट -धीरेन्द्र रायकवार

सजीली पोशाकों के साथ डांडिया की खनक पर थिरके कदम

गरबा के रंग में रंगी जीपी गल्र्स स्कूल की बालिकाएं, जमकर खेला गरबा डांडिया

बरुआसागर (झांसी)।
भारतीय संस्कृति के परम्परागत नृत्य गरबा डांडिया महोत्सव का आयोजन पं. जीपी नायक गल्र्स स्कूल में मनाया गया। हर शनिवार को बालिकाओं के लिए आयोजित विभिन्न विधाओं में प्रतियोगी एवं गतिविधियों के तहत ही गरबा डांडिया का आयोजन किया गया। इस गरिमामय आयोजन का विद्यालय का बालिकाओं एवं शिक्षिकाओं ने जमकर लुत्फ उठाया। गरबा डांडिया महोत्सव के पारंपरिक लिबास में जमकर डांडिया खनके। गरबे और डांडिया के साथ डांस, हंसी ठिठौली और मस्ती भी जारी रही। घूमर और पारंपरिक गरबा गीतों के साथ फिल्मी गीतों पर थिरकते कदमों को गरबा करते देखा गया।

प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाने के लिए विद्यालय संचालिका संगीता अग्रवाल, समन्वयक फौजिया खान, सीमा अग्रवाल, सुकीर्ति गुप्ता, गुरप्रीत कौर, शशि सोनी, श्वेता अहिरवार, नाजिया अली, रीना साहू, नीतू सोनी, नैना रायकवार, वैशाली झा, रीना यादव मौजूद थीं। गरबा डांडिया उत्सव के आयोजन डीजे की धुन पर जमकर थिरकते हुए रास गरबा का लुत्फ उठाया गया। सभी वर्गों द्वारा अलग-अलग राउंड में डीजे की धुन पर रास गरबा की पारंपरिक नृत्य शैली की प्रस्तुति दी गई।
-बॉक्स
फ्री स्टाइल में खिले दोस्ती के रंग
गरबा डांडिया महोत्सव में पारंपरिक तालियों की परफार्मेंस के बाद फ्री स्टाइल में प्रतिभागियों ने अपने-अपने रुप में जमकर डांडिया किया। घेरे के फार्मेशन में गरबे के बाद फ्री स्टाइल में दोस्ती के रंग खिलते नजर आए। गरबा डांडिया महोत्सव के लिए घरों से सज-धजकर आए बच्चों की पारंपरिक पोशाकें सभी को अभिभूत कर रहीं थीं। गुजराती, राजस्थानी के साथ अन्य प्रांतों की पोशाकों में डांडिया की खनक पर थिकरते बच्चों ने सभी का मन मोह लिया। विद्यालय में इस प्रकार आयोजित गरबा डांडिया उत्सव को सभी के द्वारा सराहा गया।

रिपोर्टर विनोद साहू

Jhansidarshan.in