• Fri. Jul 11th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट चार लोगों ने मिलकर एक को ,,रिपोर्ट मुबीन खान

ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार

गरौठा झांसी कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम चतुरताई निवासी पुरुषोत्तम दास पुत्र परमानंद ने बताया कि जब वह अपने घर के बाहर बैठा था तभी ग्राम के ही कुछ लोगों के द्वारा आकरण ही हमें गाली गलौज करने लगे जब उसने गाली देने से मना किया तो विपक्षियों ने उसको जमकर पीटा जिससे वह घायल हो घायल अवस्था में ही वह कोतवाली गरौठा आया जहां पर उसने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिवप्रसाद को अपनी आपबीती बताई पीड़ित ने प्रभारी निरीक्षक को बताया कि उसका और उसके विपक्षीयो का खेत को लेकर काफी समय से झगड़ा चला आ रहा है जिसको लेकर विपक्षी उसको परेशान करते हैं लेकिन आज मौका पाकर उन्होंने मुझे जमकर मारा पीटा पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली गरौठा में रामकुमार, अवधनरेश ब्रह्मानंद, अंबिका निवासी चतुरताई के खिलाफ आईपीसी की धारा 323 504 के तहत मामला दर्ज कर लिया

 

,रिपोर्ट मुबीन खान गरौठा

Jhansidarshan.in