ग्रामीण रिपोर्ट -धीरेन्द्र रायकवार
पनवाड़ी ब्लॉक के रुरिकला प्रधान द्वारा कराया घटिया सी सी निर्माण
महोबा जिले में भ्रष्टाचार की चरम सीमा बढ़ती ही जा रही है जो कि मांगा जिले के जिम्मेदार अफसर मौन व्रत धारण किए हुए हैं इसकी भ्रष्टाचार की शिकायत है चंपत राय पटेल ने मुख्य विकास अधिकारी को की जिसमें उन्होंने मौके की जांच करने का आश्वासन दिया था जो कि चंपत राय पटेल ने अपने घर के सामने की सीसी निर्माण की शिकायत की थी तो शिकायत का पता ग्राम प्रधान को चला तो ग्राम प्रधान द्वारा सीसी निर्माण को मजदूर द्वारा उखवाकर उसका मलवा साफ कराने में लगे हुए हैं ताकि जांच के बाद यह साबित ना हो सके कि यह सीसी निर्माण कार्य घटिया तरीके से कराया गया है ताकि मौके पर आकर अधिकारियों द्वारा सीसी निर्माण कार्य सही ढंग से बताया जा सके जब इस बात को लेकर चंपत राय पटेल द्वारा मना किया गया तो शिकायतकर्ता परिवार के लोगों को धमकी दी गई है कि अगर मेरे कार्य में बाधा बनने की कोशिश की तो आप लोगों को फर्जी केस लगवा कर जेल की सलाखों के पीछे भिजवा दूंगा जिस से शिकायत करता वाहन की परिवार में दहशत बनी हुई है इतना ही नहीं प्रधान केगुर्गो द्वाराशिकायत कर्ता को भला बुरा कहा गया है अगर इसी तरह महोबा जिले के जिम्मेदार अफसर मौन व्रत धारण किए बैठे रहे तो ग्राम प्रधान द्वारा सरकारी धन को ठिकाने लगाने हौसले बुलंद रहेंगे जिला के जिम्मेदार अफसर को कानो कान भनक भी नहीं लगेगी जिससे ग्राम प्रधान द्वारा लाखों का चुना सरकार को बेखौफ तरीके से लगाया जा रहा है अगर इसी तरह दबंग प्रधान की गुंडागर्दी बढ़ती रही तो अपनी बाहुबली सेना से शिकायत कर्ताओं को धमकाकर सरकारी धन को ठिकाने लगाने में कोई भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा अब देखना यह है कि जिला के जिम्मेदार अफसर इस बात को जानने के बावजूद भी कोई कार्यवाही अमल में लाते हैं या यूं ही दबंग प्रधानों व भ्रष्टाचारियों को बढ़ावा देने में लगे रहेंगे
दिलीप राजपूत कि रिपोर्ट
