ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार
गरौठा झांसी आज नवरात्रि के अंतिम दिन नगर में माता रानी का भव्य जुलूस निकाला गया जुलूस का आरंभ बजरंग धर्मशाला से किया गया पहले माता की आरती की गई आरती के बाद जुलूस को नगर भ्रमण के लिए आगे बढ़ाया जिसमे धर्मशाला की झांकी मरही माता की झांकी खटीक समाज की मां काली की झांकी रामनगर मोहल्ले की माता की झांकी आदि सहित कई झांकियां सम्मिलित थी भव्य जुलूस छोटे गरौठा होते हुए मऊरानीपुर बस स्टैंड से होते हुए मैन बाजार व नगर के कई मोहल्लों में भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसको देखने के लिए काफी संख्या में लोग बाग एकत्रित रहे भव्य शोभायात्रा को भव्य बनाने के लिए माता के भक्तों द्वारा आतिशबाजी का भी प्रयोग किया गया अनार पटाखे चलाकर बच्चों का मन मोह लिया जिसमे काफी संख्या में महिलाएं पुरुष व बच्चे शामिल रहे स्थानीय निवासियों और कई गणमान्य लोगों ने उनका साथ दिया माता रानी की भव्य शोभायात्रा लखेरी नदी पहुंचकर भक्तों द्वारा श्रद्धा पूर्वक माता रानी की मूर्ति का विसर्जन किया गया
इस मौके पर प्रशासन की व्यवस्था चाक-चौबंद रही, जिससे जुलूस निकालते समय सड़क पर यातायात भी बाधित नहीं हुआ और प्रशासन का लोगों ने भरपूर सहयोग दिया जुलूस की भव्यता को देखकर इसमें शामिल हुए लोगों की शालीनता ने चारो तरफ वातावरण को भक्तिमय बना दिया इस मौके पर कोतवाली गरौठा एसआई राजेश सिंह यादव के के यादव अपने हमराही स्टाफ के साथ मौजूद रहे
रिपोर्ट मुबीन खान