ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार
गरौठा झांसी कोतबाली गरौठा अन्तर्गत ग्राम रमौरा मैं कल रात 18/10/2018 को श्रीमती भाना देवी पत्नी बृजकिशोर केबट उम्र तकरीबन 25 बर्ष ने गले में रस्सी डालकर फांसी लगा ली जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई घरवालों ने जब देखा तो तुरंत इसकी सूचना डायल हंड्रेड पुलिस को दी विवाहिता ने फांसी किन कारणो से लगाई अभी जानकारी नही हो सकी वही कोतवाली गरौठा प्रभारी निरीक्षक शिवप्रसाद को जैसे ही सूचना मिली सूचना मिलते ही घटनास्थल पर जाकर मौका मुआयना किया वहीं प्रभारी निरीक्षक ने कहा विवाहिता ने फांसी किन कारणों से लगाई इसकी जांच की जा रही है यह एक जांच का विषय है वहीं मृतका के पिता बलराम पुत्र घूराम केवट निवासी कोटरा जिला जालौन ने बताया कि उसकी लड़की की शादी लगभग 6 वर्ष पूर्व हुई थी मेरे पास ससुराल पक्ष से फोन आया कि तुम्हारी लड़की ने फांसी लगा ली है फांसी किन कारणों से लगाई इसकी जानकारी हमें नहीं हे पुलिस ने शव का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु मऊरानीपुर भेज दिया
,रिपोर्ट मुबीन खान गरौठा