• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

झांसी की मण्डलायुक्त, झांसी डी एम, भूमाफियों पर कार्यवाही की बात क्या सिर्फ कागजों में…..,एस डी एम द्वारा सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे की लिखित पुष्टि………वावजूद भी सात माह में में अवतक नही हटा सरकारी जमीन से कब्जा:रिपोर्ट-एडिटर-धीरेन्द्र रायकवार

उत्तर प्रदेश शासन के आदेशों की धज्जियां उड़वा रहा है झांसी प्रशासन———-

झांसी लगातार प्रदेश की सरकार भूमाफिया पोर्टल के माध्यम से कार्रवाई के बड़े बड़े दावे ठोक रहे हैं। वहीं प्रदेश की वर्तमान सरकार भू माफियाओं पर कार्यवाही करने की पूर्ण रूप से कोशिश करती है। सरकार ने काफी हद तक कार्रवाई भी की है। लेकिन प्रदेश का प्रशासनिक अधिकारी उत्तर प्रदेश सरकार के युवा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सोच को पलीता लगाने का कार्य कर रहे हैं। कुछ ऐसे ही हालात हैं। हमारे उत्तर प्रदेश के झांसी जनपद का जहां कि शायद प्रशासनिक अधिकारी भू माफियाओं पर मेहरबान है। भु माफिया सरकार की जमीनों पर अवैध कब्जा करके अपना कब्जा जमाए हुए।

झांसी जनपद के तहसील मुख्यालय से महज चन्द कदमों की दूरी का है मामला——–

मामला झांसी जनपद के मोठ तहसील क्षेत्र के कस्बा मोंठ का है। जहां राधा देवी पत्नी दलबीर सिंह यादव निवासी ग्राम करौसा तहसील अकबरपुर जिला कानपुर देहात ने बेईमानी की नियत से 703 नं. 49 हेक्टेयर जमीन खरीदी व उसके आसपास खाली पड़ी सहकारी संघ के गोदाम व जमीन को अपने कब्जे में ले लिया। और उसपर अवैध कब्जा जमाकर अपने संरक्षण में ले लिया। जिसकी खबर झांसी दर्शन न्यूज पोर्टल के पत्रकार ने खबर को प्रकाशित किया था। जिसकी गहराई से जांच की और कुछ ऐसे दस्तावेज हाथ लगे जो पूरा विद्यालय अवैध तरीके से बनाकर दबंगई के दम पर अवैध रूप से संचालित हो रहा था। दस्तावेज हाथ लगते ही खबर पूरे दस्तावेजों सहित पुष्टि करके खबर को प्रकाशित किया गया। और खबर को संबन्धित विभाग ने संज्ञान में लेकर संबंधित उक्त विद्यालय के खिलाफ नोटिस जारी कर दिया। जिससे बौखलाए अग्रज सरस्वती शिक्षा मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य दलबीर सिंह यादव ने थाना परिसर के अंदर ही संबंधित पत्रकार को थाना परिसर के अंदर ही गाली गलौज करते हुए अपनी स्कॉर्पियो कार में अपहरण कर जंगल में लेजाकर जान से मारने की धमकी दे डाली। जिसका वीडियो हमारे पीड़ित पत्रकार ने अपने मोबाइल में शूट कर लिया। उसके बाद उक्त वीडियो शूट के आधार पर संबंधित प्रधानाचार्य के खिलाफ मोठ थाना मे दफा 504, 506 के तहत मामला भी पंजीकृत किया गया। और बड़े आराम से थाने से ही मुचलका भरकर उसके और भी सहानिभूति दी जाती और भूमाफियों को संरक्षण दिया जाता इन्ही हालातों की वजह से भूमाफियों के हौंसले दिनप्रतिदिन बुलंद हिट जा रहे है।

इलाहाबाद हाई कोर्ट की टिप्पणी के बाद योगी और मोदी जी ने पत्रकारों से अभद्रतापूर्वक व्यवहार करने और धमकाने की वालों को जुर्माना और सजा की बात——–

इलाहाबाद हाई कोर्ट की टिप्पणी के बाद योगी जी ने और मोदी जी ने घोषणा कर दी है कि जो पत्रकारों से अभद्रतापूर्वक व्यवहार करता है या धमकाने की कोशिश करेगा उसको 50000 का जुर्माना और 3 साल की सजा तक हो सकती है। और न ही उसको आसानी से जमानत मिलेगी। इसलिए पत्रकारों से किसी भी प्रकार से अभद्रतापूर्वक व्यवहार न करें और पत्रकारो को सम्मान दें। ये हमारे समाज का चौथा स्तंभ है। योगी जी का कहना है कि अगर किसी पत्रकार को किसी भी तरह की परेशानी होती है तो उनसे तुरंत संपर्क करें। धमकाने वाले को व्यक्ति को 24 घंटे के अंदर जेल भेजा जाएगा। योगी जी ने कहा कि पत्रकारों से मान सम्मान से बात करिए वरना आपको महंगा पड़ सकता है। इसी के साथ मोदी जी ने कहा कि मैं…

एडिटर-धीरेन्द्र रायकवार

Jhansidarshan.in